बिहारः डीजीपी आरएस भट्टी पर कितना राजनीतिक दबाव है, ये तो पता नहीं, चाहकर भी काम नहीं कर पा रहे!, जनअधिकार पार्टी प्रमुख पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर किया हमला
By एस पी सिन्हा | Updated: August 12, 2023 17:46 IST2023-08-12T17:44:42+5:302023-08-12T17:46:03+5:30
बिहार में हल्ला बोलः दरभंगा, मुजफरपुर सहित पूरे बिहार से जमीन माफिया, बालू माफिया और बच्चों के शोषण से आजादी मिल सके।

file photo
पटनाः जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्य के डीजीपी आरएस भट्टी को सरकार स्वतंत्र रूप से काम नही करने दे रही है। जिसके परिणामस्वरूप बिहार में अपराध पर नियंत्रण नही पाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि बिहार से अगर अपराध को समाप्त करना है तो डीजीपी आरएस भट्टी को स्वतंत्र रुप से काम करने की छूट देनी होगी। पप्पू यादव ने कहा कि डीजीपी आरएस भट्टी पर कितना राजनीतिक दबाव है, ये तो पता नहीं है। लेकिन डीजीपी चाहकर भी काम नहीं कर पा रहे है।
बिहार में एक के बाद एक हो रही हत्याओं से आक्रोशित पप्पू यादव ने मुजफ्फरपुर के तत्कालीन एसपी जयकांत पर आरोप लगाते हुए कहा कि 50 लाख रुपए लेकर होटल की जमीन पर उन्होंने कब्जा कराया था। चर्चित प्रॉपर्टी डीलर आशुतोष शाही के हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी पर उन्होंने कहा कि यदि डीजीपी भट्टी जी ना होते तो आशुतोष शाही के हत्या के आरोपी मंटू शर्मा और गोविंद गिरफ्तार नहीं होता।
पप्पू यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बालू माफिया में हाइवा, पोकलेन आदि समानों का उपयोग होता है। सारा सामान पदाधिकारी का है और पैसा नेता का है। उन्होंने दरभंगा में नाबालिग छात्रा के हुए मानव तस्करी, मुजफ्फरपुर आशुतोष शाही हत्याकांड और मुजफ्फरपुर में ही श्रेया सिंह के अपहरण मामले को लेकर नीतीश कुमार से अपील करते हुए कहा कि बिहार के डीजीपी आर एस भट्टी को स्वतंत्र काम करने का मौका दें। जिससे कि अपराधियों का बोलबाला खत्म हो सके।
दरभंगा, मुजफरपुर सहित पूरे बिहार से जमीन माफिया, बालू माफिया और बच्चों के शोषण से आजादी मिल सके। पप्पू यादव ने कहा कि 17 को मुजफ्फरपुर बंद करने जा रहा हूं। फिर मैं 17 के बाद राजभवन मार्च करूंगा। उसके बाद जितनी ताकत होगी मेरी श्रेया सिंह की रिहाई के लिए मैं चतुर्भुज स्थान में बैठूगा जब तक हमारी बेटी वापस नही आएगी। पप्पू यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर में गोविंद ने जो सीआईडी दलजीत को बयान दिया है, यह बिहार के इतिहास में चौंकाने वाला है।