एक्टर सलमान खान भारत फिल्म लेकर इस साल आए हैं, जिसमें उनके अपोजिट कैटरीना कैफ नजर आई हैं। फिल्म ईद के मौके पर पर्दे पर रिलीज हुई है। ऐसे में फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
भारत में देशभक्ति और एक्शन का भरपूर डोज है। भारत को टक्कर देने के लिए भोजपुरी सिनेमा की दो बड़ी फिल्में पर्दे पर रिलीज हो रही हैं। खेसारीलाल यादव अपने भोजपुरिया फैन्स के लिए लेकर आ रहे हैं। तो वहीं काजल राघवानी के साथ कूली नम्बर 1 और पवन सिंह ला रहे हैं अपनी बहुप्रतिक्षित भोजपुरी फ़िल्म मैंने उनको सजन चुन लिया।
सलमान खान की भारत का मुकाबला इन दोनों की फिल्मों से होगा। भोजपुरी वर्ग अगर इन फिल्मों को देखता है तो सलमान खान को खासा नुकसान उठाना पड़ सकता है। कूली नम्बर 1 भारत के ही जैसे पूरे देश मे रिलीज़ हो रही है जबकि पवन सिंह की फ़िल्म केवल बिहार और झारखंड में रिलीज़ हो रही है।
'कूली No. 1'
'मैंने उनको सजन चुन लिया'
दर्शकों को लिए यह ईद का त्योहार सच में काफी मनोरंजक होने वाला है उन्हें सलमान खान के साथ पवन सिंह और खेसारी लाल यादव की भी फ़िल्में देखने को मिलेंगी। ऐसे में देखना होगा कि इन तीनों ही फिल्मों का साथ में रिलीज होने से एक दूसरे की कमाई पर असर पड़ता है कि नहीं।