भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल यादव ने शहीद हुए जवानों के प्रति जताया शोक, कहा- अमर जवानों को कोटि-कोटि नमन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2021 14:12 IST2021-04-05T14:12:01+5:302021-04-05T14:12:01+5:30
शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में 22 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं. इसपर भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित की है.

खेसारी लाल यादव।
शनिवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सली हमले में 22 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए हैं । दक्षिणी बस्तर में चार घंटे चली मुठभेड़ में 31 जवान घायल हो गए जबकि एक जवान अभी भी लापता हैं। पूरे देश में इस घटना को लेकर लोग दुखी है। राजनेताओं ने इस घटना को निंदनीय बताया है। वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता खेसारी लाल यादव ने भी नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के श्रद्धांजलि अर्पित की है।
इंस्टाग्राम पोस्ट कर खेसारी लाल ने जताया दुख
इस संबंध में खेसारी लाल यादव ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए दुख व्यक्त किया है, जिसमें शहीद जवानों को ले जाते हुए दिखाया गया है। इस फोटो को शेयर करते हुए खेसारी लाल यादव ने लिखा-" देश की सेवा में समर्पित सीआरपीएफ के जवानों के ऊपर नक्सलियों का हमला बहुत ही दुखद है। शहीद अमर जवानों को कोटि-कोटि नमन। मेरी भगवान से प्रार्थना है कि घायल जवान जल्द ही स्वस्थ हों। मेरी विन्रम श्रद्धांजलि। "
राष्ट्रपति , प्रधानमंत्री ने जताया शोक
छत्तीसगढ़ के बीजापुर हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिवार के लिए संवेदना व्यक्त की थी।
