गैस-पेट्रोल महंगा होने पर बोले मनोज तिवारी- देश में लोगों को फ्री वैक्सीन लग रही है, कहीं तो मैनेज करना ही पड़ेगा, हुए ट्रोल

By अनिल शर्मा | Updated: September 10, 2021 15:48 IST2021-09-10T15:25:27+5:302021-09-10T15:48:50+5:30

मनोज तिवारी तर्क देते हुए कहते हैं कि एक वैक्सीन का डोज सरकार को 550 रुपए का पड़ रहा है। अगर एक परिवार में 5 लोग होंगे तो 3 हजार रुपए सरकार ने दिए। और सरकार करती है तो कहीं ना कहीं से जुगाड़ करके करेगी। तो ये देश महान है ये समझता है। 

bjp mp manoj tiwari said on gas petrol being expensive - people are getting free vaccine in the country somewhere they have to manage | गैस-पेट्रोल महंगा होने पर बोले मनोज तिवारी- देश में लोगों को फ्री वैक्सीन लग रही है, कहीं तो मैनेज करना ही पड़ेगा, हुए ट्रोल

गैस-पेट्रोल महंगा होने पर बोले मनोज तिवारी- देश में लोगों को फ्री वैक्सीन लग रही है, कहीं तो मैनेज करना ही पड़ेगा, हुए ट्रोल

Highlightsमहंगाई पर पूछे गए सवाल के जवाब में मनोज तिवारी ने कहा कि मोबइल सस्ता हो गया हैमनोज तिवारी ने कहा कि पेट्रोल महंगा है तो वैक्सीन तो फ्री में लग रही है

भाजपा सांसद व भोजपुरी अभिनेता मनोज तिवारी ने मंहगाई पर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि मोबाइल तो सस्ता हुआ है न। गुरुवार को वाराणसी पहुंचे सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार को वैक्सीन की एक डोज 550 रुपए की पड़ रही है। ऐसे में अगर लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लग रही है तो उसके लिए कहीं न कहीं पैसा तो मैनेज करना ही पड़ेगा। 

मनोज तिवारी यूपी की राजनीति पर बोल रहे थे जिसके बाद उनसे मंहगाई पर सवाल किया गया। पूछा गया कि महंगाई पर क्या कहेंगे? जिस तरह से पेट्रोल, डीजल और गैस के दाम बढ़ रहे हैं उसपर क्या कहेंगे? सवाल का जवाब देते हुए मनोज तिवारी ने कहा, हमलोग एक विशेष समय में विशेष संकट से गुजर रहे हैं। आप देखिए आपके घर में भी लोगों को वैक्सीन लगा होगा, किसी को पैसा नहीं देना पड़ा होगा।

मनोज तिवारी तर्क देते हुए आगे कहते हैं कि एक वैक्सीन का डोज सरकार को 550 रुपए का पड़ रहा है। अगर एक परिवार में 5 लोग होंगे तो 3 हजार रुपए सरकार ने दिए। और सरकार करती है तो कहीं ना कहीं से जुगाड़ करके करेगी। तो ये देश महान है ये समझता है। 

मनोज तिवारी आगे कहते हैं कि प्राण बचाना जरूरी है। और मैं जब आपसे बात कर रहा हूं तो देश में 71 करोड़ लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। और दिसंबर तक देश के हर व्यक्ति को फ्री में वैक्सीन लगा दिया जाएगा। आखिर में मनोज तिवारी पत्रकार की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि इ मोबइलवा केतना सस्ता हो गइल ह (ये मोबाइल कितना सस्ता हो गया है)।

मनोज तिवारी के इस जवाब पर उन्हें ट्विटर पर काफी ट्रोल किया जा रहा है।  वेद प्रकाश साहनी नाम के यूजर ने लिखा- पहले सरकारें टीका लगाने के पैसे लेती थी। वो भी फ्री में ही टीके लगाती थी। अगर आप भूल रहे तो आप अपने घर के बड़े बुजुर्गो से पूछना कि आपको पोलीयो, चेचक का टीका पैसे देकर लगवाया था या मुफ्त में लगा था।

एक अन्य ने लिखा- मोदीजी से कह दो कि नए संसदभवन का निर्माण ना कराएं और अपने लिए नया घर ना बनवाएं। वह यह भी कर सकते हैं कि टैक्स के पैसों पर अलग-अलग देशों की यात्रा रोक दें। फोन सस्ता है तो फोन पर ही बात कर लें।

इसके साथ एक यूजर ने लिखा- 31 मई 2012 को 124 डॉलर प्रति बैरल क्रूड ऑयल के समय पेट्रोल 72 रुपये में मिल रहा था। तब इन भाजपाइयों ने भारत बन्द कराया था। आज डॉलर प्रति बैरल का क्रूड ऑयल है।  100 रुपए के पार पेट्रोल होने पर बंद का आह्वान क्यो नही कर रहे हैं..?? बड़े बुजुर्ग सही कह गए गधों के सींग नहीं होते...???.

Web Title: bjp mp manoj tiwari said on gas petrol being expensive - people are getting free vaccine in the country somewhere they have to manage

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे