कोरोना संक्रमित निरहुआ हुए अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

By दीप्ती कुमारी | Updated: April 16, 2021 16:41 IST2021-04-16T13:01:14+5:302021-04-16T16:41:41+5:30

भोजपुरी स्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव हुए कोरना पॉजिटिव । हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है । फैंस उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं ।

bhojpuri star nirahua tests corona positive actress amarpali dubey pray to get well soon | कोरोना संक्रमित निरहुआ हुए अस्पताल में भर्ती, एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने पोस्ट शेयर कर लिखी ये बात

कोरोना संक्रमित निरहुआ अस्पताल में भर्ती (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)

Highlightsभोजपुरी स्टार निरहुआ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया हैनिरहुआ को लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया हैनिरहुआ के कोरोना संक्रमित होने पर आम्रपाली ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की है

मुंबई: भारत में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है  देश में एक दिन में अब पिछले दो दिन से दो लाख से ज्यादा नए केस आ रहे है। कोरोना की दूसरी लहर में मरने वालों का आकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है। चाहे कोई आम आदमी हो या खास इसकी चपेट में सभी आ रहे हैं।

इसी  बीच अब भोजपुरी स्टार निरहुआ उर्फ दिनेश लाल यादव भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं । निरहुआ भोजपुरी एक सफल अभिनेता, गायक और प्रोड्यूसर भी है । अब उन्होंने ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की खबर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार उन्हें लखनऊ के एक अस्पताल में अब भर्ती कराया गया है। निरहुआ को लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल इंस्टीट्यूट (पीजीआई) में भर्ती कराया गया है। 

आम्रपाली ने की जल्द ठीक होने की कामना

निरहुआ ने अपने इंस्टाग्राम से एक पोस्ट शेयर कर लिखा, 'मैं भी कोरोना संक्रमित हो गया हूं। ' इस खबर के बाद उनकी को -एक्टर आम्रपाली दुबे ने भी निरहुआ के  एक साथ वाली एक फोटो शेयर कर लिखा, 'जल्दी से ठीक हो जाओ मेरे फाइटर ।' इसके बाद निरहुआ के फैंस ने भी जल्द उनके जल्द ठीक होने की कामना की। आपको बताते दें कि हाल ही में आम्रपाली दुबे भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी ।  

  

शूटिंग के दौरान कोरोना नियमों का हुआ उल्लंघन 

जानकारी के अनुसार,  फिल्म की शूटिंग के दौरान  कोरोना नियमों के पालन में लापरवाही के कारण निरहुआ कोरोना की चपेट में आ गए । इसके अलावा निरहुआ के टीम के अन्य दो सदस्य भी कोरोना संक्रमित हो गए है।

हाल ही में निरहुआ के शूटिंग सेट का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें उनकी टीम का कोई भी सदस्य न तो मास्क लगाए नजर आ रहे थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए नजर आ रहा था ।   

Web Title: bhojpuri star nirahua tests corona positive actress amarpali dubey pray to get well soon

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे