'अग्निपथ' स्कीम को लेकर बिहार में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल की आई प्रतिक्रिया, नेहा सिंह राठौर ने भी किया पोस्ट

By अनिल शर्मा | Published: June 17, 2022 03:14 PM2022-06-17T15:14:52+5:302022-06-17T15:17:27+5:30

फेसबुक पोस्ट में खेसारी ने लिखा- भाइयों, इस हो हल्ले और हंगामे से कुछ हासिल नहीं होनेवाला। शांति से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की जरूरत है।

Bhojpuri singer Khesari Lal reaction on Agneepath protest in bihar Neha Singh Rathore | 'अग्निपथ' स्कीम को लेकर बिहार में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल की आई प्रतिक्रिया, नेहा सिंह राठौर ने भी किया पोस्ट

'अग्निपथ' स्कीम को लेकर बिहार में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों पर भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल की आई प्रतिक्रिया, नेहा सिंह राठौर ने भी किया पोस्ट

Highlightsखेसारी लाल ने प्रदर्शनकारियों से हिंसक विरोध को खत्म करने के अपील की है भोजपुरी गायक ने अपील में कहा कि इस हो हल्ले और हंगामे से कुछ हासिल नहीं होनेवालाभोजपुरी गायिका नेहा सिंह ने प्रदर्शनकारियों से सांसद और विधायक के घर के सामने तिरंगा लेकर दबाव बनाने की बात कही है

पटनाः बिहार समेत देश के कई राज्यों में सेना में भर्ती को लेकर सरकार द्वारा लाए गाई नई योजना 'अग्निपथ' के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं। बिहार और यूपी में कई ट्रेनों को फूंक दिया गया। स्टेशनों पर तोड़फोड़ की गई। बिहार में उग्र विरोध को देखते हुए भोजपुरी के मशहूर गायक-अभिनेता खेसारी लाल यादव ने प्रतिक्रिया दी है।

खेसारी लाल ने बिहार के प्रदर्शनकारियों से हिंसक प्रदर्शन को तत्काल रोकने की अपील की है। खेसारी लाल ने कहा कि यह रास्ता सही नहीं, सरकार तक ठीक तरह से अपनी बात पहुंचाइए। खेसारी लाल ने फेसबुक पोस्ट के जरिए प्रदर्शन कर रहे छात्रों से कहा है कि ऐसा करके कुछ हासिल होने वाला नहीं है।

फेसबुक पोस्ट में खेसारी ने लिखा- भाइयों, इस हो हल्ले और हंगामे से कुछ हासिल नहीं होनेवाला। शांति से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की जरूरत है। समाधान निकलेगा। ऐसे ट्रेन जलाकर लोगों को परेशान करने की जरूरत नहीं है। बाकी जय हिंद। जय भारत। अपने भाई खेसारी का यह बात मान लें।

खेसारी लाल के साथ लोकगीतों के लिए सोशल मीडिया पर मशहूर गायिका नेहा सिंह राठौर ने भी अग्निपथ को लेकर हिंसक विरोधों पर अपनी बात रखी है। नेहा ने हिंसक प्रदर्शनों पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि जब सब कुछ धीरे धीरे बर्बाद किया जा रहा था तब तो आप धर्म का चीलम फूंककर अब्दुल को टाइट कर रहे थे!

नेहा ने फेसबुक पोस्ट में लिखाः रेलवे का नुकसान आपका अपना नुकसान है. इन्हीं ट्रेनों में बैठकर आप भर्ती देखने जाते रहे हैं न! फिर क्यों जला रहे हैं इन्हें? अब ट्रेन फूंकने से कुछ नहीं होगा। जब सब कुछ धीरे धीरे बर्बाद किया जा रहा था तब तो आप धर्म का चीलम फूंककर अब्दुल को टाइट कर रहे थे!

प्रदर्शन, आंदोलन यथासम्भव अहिंसक हों तभी उनके सफल होने की गुंजाइश रहती है। यह कुछ महीने पहले किसान दिखा भी चुके हैं। ट्रेन फूंकने, बस जलाने और तोड़फोड़ करने से ज्यादा बेहतर है कि अपने-अपने सांसद और विधायक के घर के सामने तिरंगा लेकर बैठिए और उनके ऊपर दबाव बनाइये।

Web Title: Bhojpuri singer Khesari Lal reaction on Agneepath protest in bihar Neha Singh Rathore

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे