नई ऊंचाई पर भोजपुरी इंडस्ट्री, कुणाल तिवारी ने कहा-प्रयोग जारी, 80-90 दशक की मिठास जारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 30, 2022 19:23 IST2022-11-30T19:22:17+5:302022-11-30T19:23:03+5:30

कुणाल तिवारी समाज के अहम् मुद्दों पर फिल्म करते है। इन दिनों अपनी ऐसी ही एक खास फिल्म 'लल्ला' की शूटिंग पूरी कर मुम्बई लौटे है।

Bhojpuri industry Kunal Tiwari said experiments continue sweetness 80-90 continues new height | नई ऊंचाई पर भोजपुरी इंडस्ट्री, कुणाल तिवारी ने कहा-प्रयोग जारी, 80-90 दशक की मिठास जारी

कुणाल तिवारी का लुक बेहद ही आकर्षित रहा है।

Highlightsलुक बेहद ही अनोखा दिखाई दे रहा है। कुणाल तिवारी का लुक बेहद ही आकर्षित रहा है।

बॉलीवुड और बाकी भाषाओं की फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ आज हमारी भोजपुरी इंडस्ट्री भी काफी ऊंचाइयां छू रही है। नई तकनीक और नए कांसेप्ट को लेकर अब फिल्में बनने लगी है। साथ ही जहाँ फिल्मों की शूटिंग केवल कुछ लोकेशन तक सीमित थी।

अब वह बढ़कर विदेशों तक पहुंच गई है। लेकिन इसी बीच कही न कही कुछ ऐसे एक्टर भी भोजपुरी इंडस्ट्री में है, जो अपनी मिट्टी में रहकर एक खास एयर अनोखे फिल्म लेकर दर्शकों तक आते है और लोगों के बीच छा जाते है। आज हम ऐसे ही एक एक्टर की बात कर  रहे है जिनका नाम है कुणाल तिवारी।

कुणाल तिवारी अपनी फिल्मों में एक नए एक्सपेरिमेंट के लिए तो जाने जाते ही है लेकिन उनकी फिल्मों में जो मिट्टी की खुशबू दर्शाई जाती है, वो और किसी फिल्मों में नहीं देखने मिलती। कुणाल तिवारी समाज के अहम् मुद्दों पर फिल्म करते है। जो यकीनन कोई जल्दी नहीं करना चाहता, लेकिन वे एक चैलेंज के तौर पर इसे एक्सेप्ट करते है। 

आज के मॉडर्न समय में भी कुणाल तिवारी की फिल्मों में 80 और 90 के दशक के समय की फिल्मों की मिठास देखने और महसूस करने को मिलती है, जो यक़ीनन काफी खास और दिलस्चप होती है। कुणाल तिवारी इन दिनों अपनी ऐसी ही एक खास फिल्म 'लल्ला' की शूटिंग पूरी कर मुम्बई लौटे है। फिल्म के शूटिंग से कुछ खास फोटोज भी सामने आये है, जिसमे उनका लुक बेहद ही अनोखा दिखाई दे रहा है। रोटी, तू दिया और बाती हम और झूला जैसी फिल्मों में भी कुणाल तिवारी का लुक बेहद ही आकर्षित रहा है।

Web Title: Bhojpuri industry Kunal Tiwari said experiments continue sweetness 80-90 continues new height

भोजपुरी से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे