World Championships 2018 Final: एक बार फिर इस खिलाड़ी से भिड़ेंगी पीवी सिंधु, ओलंपिक फाइनल में हार का लेंगी बदला

By सुमित राय | Updated: August 5, 2018 09:50 IST2018-08-05T09:23:09+5:302018-08-05T09:50:51+5:30

World Championships 2018:भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शनिवार को लगातार दूसरी बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली।

World Championships 2018: PV Sindhu to take on Carolina Marin in final | World Championships 2018 Final: एक बार फिर इस खिलाड़ी से भिड़ेंगी पीवी सिंधु, ओलंपिक फाइनल में हार का लेंगी बदला

पीवी सिंधु और कैरोलिना मारिन

नानजिंग (चीन), 5 अगस्त। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने शनिवार को शानदार खेल दिखाते हुए लगातार दूसरी बार वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिन के महिला एकल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली। वर्ल्ड रैकिंग में तीसरे नंबर पर काबिज सिंधु ने सेमीफाइनल में जापान की अकाने यामागुची को 55 मिनट तक चले मुकाबले में 21-16 24-22 से हराकर खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया। सिंधु का फाइनल में मुकाबला स्पेन की कैरोलिना मारिन से होगा।

सिंधु पिछले साल भी वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिन के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन पिछले साल जापान की नोजोमी ओकुहारा से हार का सामना करना पड़ा था और सिंधु के नाम सिल्वर मेडल आया था। इस साल सिंधु नोजोमी ओकुहारा को क्वार्टर फाइनल में ही हराकर बाहर कर चुकी हैं।

सिंधु के पास इस टूर्नामेंट में इतिहास रचने का मौका है। सिंधु अगर फाइनल में मारिन को मात दे देती हैं तो वह इस टूर्नामेंट में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगी। फाइनल में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद है।

यह पहला मौका नहीं है जब सिंधु और मारिन की टक्कर हो रही है। मारिन और सिंधु के बीच अभी तक कुल 11 मुकाबले हुए हैं जिसमें छह में मारिन को जीत मिली है तो पांच बार सिंधु विजेता बनी हैं। मारिन ने सिंधु को रियो ओलंपिक 2016 के फाइनल मुकाबले में भी मात दी थी। अब सिंधु के पास उस हार का बदला लेने का मौका है।

सिंधु वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप में लगातार अच्छा प्रदर्शन करती आ रही हैं और पिछले साल उन्होंने सिल्वर मेडल अपने नाम किया था। इससे पहले साल 2013 और 2014 में वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधु ब्रांज मेडल जीतने में कामयाब रही थीं।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

English summary :
World Championships 2018: PV Sindhu to take on Carolina Marin in final


Web Title: World Championships 2018: PV Sindhu to take on Carolina Marin in final

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे