वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: किदांबी श्रीकांत का विजयी आगाज, दूसरे राउंड में बनाई जगह
By सुमित राय | Updated: July 31, 2018 10:42 IST2018-07-31T10:19:26+5:302018-07-31T10:42:56+5:30
World Championship Updates, Highlights in Hindi: भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने चीन के नानजिंग में चल रहे बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है।

बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पहले राउंड में किदांबी श्रीकांत ने आयरलैंड के एनहाट एनगुएन को मात दी।
नानजिंग (चीन), 31 जुलाई। भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने चीन के नानजिंग में चल रहे बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बना ली है। श्रीकांत ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में आयरलैंड के एनहाट एनगुएन को 21-15, 21-16 से मात दी।
डबल में तरुण और सौरभ हारे
वहीं बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के पुरुष युगल वर्ग में भारतीय खिलाड़ी तरुण कोना और सौरभ शर्मा को हार का सामना करना पड़ा। 51 मिनट तक चले मुकाबले में तरुण और सौरभ को हांगकांग से चिन चुंग और चुन मैन तांग से 20-22, 21-18, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा।
एचएस प्रणॉय दूसरे दौर में
बता दें कि इससे पहले भारत के एचएस प्रणॉय ने पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में जगह बनाई थी। वर्ल्ड रैकिंग में 11वें नंबर पर काबिज प्रणॉय ने पहले दौर के मुकाबले में न्यूजीलैंड के अभिनव मनोटा को सीधे गेमों में 21-12, 21-11 से मात दी थी। मनोटा वर्ल्ड रैकिंग में 109वें पायदान पर हैं।
भारत के समीर वर्मा बैडमिंटन वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गए। वर्ल्ड रैकिंग में 19वें नंबर के खिलाड़ी समीर ने सोमवार को पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के लुकास कोर्वी को 39 मिनट चले मैच में 21-13, 21-10 से मात दी। लुकास वर्ल्ड रैकिंग में 41वें नंबर पर हैं। समीर वर्मा अब दूसरे दौर में चीन के स्टार खिलाड़ी लिन डैन से भिड़ेंगे।
इससे पहले मेंस डबल्स में मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी ने बुल्गारिया के डेनियेल निकोलोव और इवान रुसेव को हराया। भारतीय जोड़ी ने 21-13, 21-18 से हराया था। वहीं, महिला युगल के एक मैच में भारत की संयोगिता घोड़पड़े और प्रजाक्ता सावंत को चीनी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा। चीन की बेंगिसु एर्केटिन और नाजिलकान इंकी ने भारतीय जोड़ी को 22-20, 21-14 से हराया।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।