वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप: किदांबी श्रीकांत का कमाल जारी, स्पेन के पाब्लो को मात देकर प्री-क्वॉर्टर में पहुंचे
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 1, 2018 10:08 IST2018-08-01T10:06:38+5:302018-08-01T10:08:04+5:30
Kidambi Srikanth: किदांबी श्रीकांत ने मुश्किल चुनौती से पार पाते हुए स्पेन के पाब्लो एबियन को मात देकर बनाई प्री-क्वॉर्टर में जगह

किदांबी श्रीकांत पहुंचे वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्वॉर्टर में
नानजिंग, 01 अगस्त: भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए स्पेन के पाब्लो एबियन को एक कड़े मुकाबले में हराते हुए वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। श्रीकांत ने स्पेन के खिलाड़ी को 21-15, 12-21, 21-14 से मात दी।
दुनिया के छठे नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने 48वीं रैंक वाले स्पेन के पाब्लो के खिलाफ मिली कड़ी चुनौती से पार पाते हुए प्री-क्वॉर्टर में जगह पक्की की। 62 मिनट तक चले इस मुकाबले में पाब्लो ने अपनी से ज्यादा ऊंची रैंक वाले श्रीकांत को कड़ी टक्कर दी।
पिछले टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे श्रीकांत ने धीमी शुरुआत की और पहले ब्रेक तक 11-9 से बढ़त बना ली। लेकिन इसके बाद श्रीकांत ने आक्रामक रुख अपनाया और महज 18 मिनटों में ही पहला सेट 21-15 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेट में स्पेनी खिलाड़ी पाब्लो ने आक्रामक खेल दिखाया और एक समय चार अंकों की बढ़त के साथ स्कोर 11-7 कर दिया। इसके बाद श्रीकांत वापसी नहीं कर पाए और महज 19 मिनट में ही ये सेट 12-21 से हार गए।
लेकिन तीसरे सेट में रोचक भिड़ंत हुई और स्कोर 6-6 एक समय 6-6 हो गया था, इसके बाद पाब्लो ने लगातार चार अंक जीतते हुए स्कोर 10-7 कर दिया और श्रीकांत बैकफुट पर नजर आने लगे। लेकिन भारतीय स्टार शटलर ने अपने अनुभव का फायदा उठाया। इसके बाद श्रीकांत ने दो अंक जीतते हुए ब्रेक तक स्कोर 9-11 किया फिर 13-12 से पहली बार लीड ली और आखिर में 21-14 से सेट जीतते हुए मैच भी अपने नाम कर लिया।
प्री-क्वॉर्टर फाइनल में श्रीकांत का मुकाबला मलेशिया के ल्यू डेरेन से होगा, जिन्होंने तीसरे दौरे में इजरायल के मिशा जिबेरमान को 21-16, 21-16 से मात दी।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।