वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना और किदांबी श्रीकांत अगले दौर में, ये भारतीय खिलाड़ी भी बढ़े आगे

By भाषा | Updated: July 31, 2018 21:29 IST2018-07-31T21:27:54+5:302018-07-31T21:29:20+5:30

ओलंपिक पदक विजेता साइना को पहले दौर में बाई मिली थी। पांचवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने आयरलैंड के एनहात एंगुयेन को 21-15, 21-16 से शिकस्त दी।

world badminton championship day 2 kidambi srikanth and saina nehwal in next rounds | वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना और किदांबी श्रीकांत अगले दौर में, ये भारतीय खिलाड़ी भी बढ़े आगे

साइना नेहवाल और किदांबी श्रीकांत (फाइल फोटो)

नानजिंग (चीन), 31 जुलाई: भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल और किदाम्बी श्रीकांत अपने अपने मुकाबले आसानी से जीतकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैम्पियनशिप के अगले दौर में पहुंच गए हैं। विश्व चैम्पियनशिप की पूर्व रजत और कांस्य पदक विजेता साइना ने तुर्की की आलिये देमिरबाग को दूसरे दौर में 21-17, 21-8 से हराया। 

अब उसका सामना 2013 की चैम्पियन थाईलैंड की रतचानोक इंतानोन से होगा। ओलंपिक पदक विजेता साइना को पहले दौर में बाई मिली थी। पांचवीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने आयरलैंड के एनहात एंगुयेन को 21-15, 21-16 से शिकस्त दी। भारत के एचएस प्रणय, समीर वर्मा और बी साई प्रणीत भी अगले दौर में पहुंच गए हैं। साइ प्रणीत को कोरिया के सोन वान हो पर वाकओवर मिला था। पिछले सत्र में चार खिताब जीतने वाले श्रीकांत का सामना स्पेन के पाब्लो एबियन से होगा। वहीं प्रणीत स्पेन के ही लुई एनरिक पेनालवेर से खेलेंगे।

सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा ने 15वीं वरीयता प्राप्त जर्मनी के मार्क लैम्स्फस और इसाबेल हर्टरिच को 10-21, 21-17, 21-18 से हराकर प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। अब उनका सामना सातवीं वरीयता प्राप्त मलेशिया के गोह सून हुआत और शेवोन जैमी लाइ से होगा।  अश्विनी ने बाद में एन सिक्की रेड्डी के साथ मिलकर महिला युगल के पहले दौर में चियांग काइ सिन और हुंग सीह हान की जोड़ी को 19-21, 21-10, 21-17 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई।

महिला युगल के एक अन्य मैच में मेघना जक्कमपुडी और पूर्विशा एस राम की जोड़ी देबोरा जाइल और इम्के वान डेर आर की नीदरलैंड की जोड़ी के खिलाफ 15-21, 21-19, 18-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई।  रूस ओपन के रजत पदक विजेता रोहन कपूर और कुहू गर्ग को छठी वरीयता प्राप्त इंग्लैंड के क्रिस एडकाक और गैब्रियल एडकाक ने मिश्रित युगल मुकाबले में 21-12, 21-12 से मात दी।

पुरूष युगल में अर्जुन एम आर और रामचंद्रन श्लोक को पहले दौर में मलेशिया के ओंग यू सिन और तियू ई यि ने 21 -14, 21-15 से हराया।  प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी को इंडोनेशिया के 12वीं वरीयता प्राप्त हफीज फैजल और ग्लोरिया एमैन्युअेले विजाजा ने 21- 16, 21-4 से हराया। तरूणा कोना और सौरभ शर्मा भी पहले दौर में हांगकांग के ओर चिन चुंग और तांग चुन मैन से 20-22, 21-18, 17-21 से हार गए। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: world badminton championship day 2 kidambi srikanth and saina nehwal in next rounds

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे