एनजी लोंग-अकाने यामागुची ने जीता थाईलैंड मास्टर्स खिताब

By भाषा | Updated: January 26, 2020 19:23 IST2020-01-26T19:23:17+5:302020-01-26T19:23:17+5:30

एनजी का लोंग ने 2017 में मलेशिया मास्टर्स के खिलाफ पहली खिताब जीत दर्ज की है। Yamaguchi, Nishimoto i

Thailand Masters: Ng Ka-Long, Akane Yamaguchi Emerge Champions | एनजी लोंग-अकाने यामागुची ने जीता थाईलैंड मास्टर्स खिताब

एनजी लोंग-अकाने यामागुची ने जीता थाईलैंड मास्टर्स खिताब

हांगकांग के एनजी का लोंग और जापान की अकाने यामागुची ने रविवार को थाईलैंड मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में क्रमश: पुरुष और महिला एकल वर्ग के खिताब जीत लिए।

दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी एनजी का लोंग ने पुरुष एकल फाइनल में पहला गेम गंवाने के बावजूद जापान के केंता निशिमोतो के खिलाफ 16-21, 21-13, 21-12 से जीत दर्ज की। एनजी का लोंग ने 2017 में मलेशिया मास्टर्स के खिलाफ पहली खिताब जीत दर्ज की है।

दूसरी तरफ जापान की यामागुची ने इस 1,50,000 डॉलर इनामी टूर्नामेंट के महिला एकल फाइनल में कोरिया की आन सी यंग को हराया। पिछले साल नवंबर में कोरिया की 17 साल की आन सी यंग के खिलाफ शिकस्त झेलनी वाली यामागुची ने इस बार 21-16, 22-20 से जीत दर्ज की।

Web Title: Thailand Masters: Ng Ka-Long, Akane Yamaguchi Emerge Champions

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे