US Open Badminton: सेमीफाइनल में हारे सौरभ वर्मा, भारत का सफर समाप्त
By भाषा | Updated: July 14, 2019 15:44 IST2019-07-14T15:42:37+5:302019-07-14T15:44:14+5:30
दुनिया के 43 नंबर के खिलाड़ी सौरभ महज 39 मिनट तक चले मुकाबले में थाईलैंड के खिलाड़ी से 9-21 18-21 से हार गए।

US Open Badminton: सेमीफाइनल में हारे सौरभ वर्मा, भारत का सफर समाप्त
सौरभ वर्मा के रविवार को पुरुष एकल सेमीफाइनल मैच में थाइलैंड के तानोंगसाक सेंसोमबूनसुक से हारने के बाद भारत का अभियान अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में समाप्त हो गया। दुनिया के 43 नंबर के खिलाड़ी सौरभ महज 39 मिनट तक चले मुकाबले में थाईलैंड के खिलाड़ी से 9-21 18-21 से हार गए।
सौरभ पहले गेम में जूझते नजर आये लेकिन दूसरे गेम में हारने से पहले उन्होंने कड़ी चुनौती पेश की। अन्य भारतीयों में पारुपल्ली कश्यप, एचएस प्रणय, अजय जयराम और लक्ष्य सेन पहले ही टूर्नामेंट से हारकर बाहर हो गए थे।