कोरिया ओपन: साइना नेहवाल प्री-क्वॉर्टर फाइनल में, समीर और वैष्णवी हारकर टूर्नामेंट से बाहर

By भाषा | Updated: September 26, 2018 19:34 IST2018-09-26T19:34:38+5:302018-09-26T19:34:38+5:30

इस महीने हैदराबाद ओपन का खिताब जीतने वाले समीर को डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

saina nehwal into pre quarterfinal of korea open as sameer verma knocked out | कोरिया ओपन: साइना नेहवाल प्री-क्वॉर्टर फाइनल में, समीर और वैष्णवी हारकर टूर्नामेंट से बाहर

साइना नेहवाल (फाइल फोटो)

सियोल, 26 सितंबर:साइना नेहवाल बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 500 टूर्नामेंट 600000 डालर इनामी कोरिया ओपन में बुधवार को जीत दर्ज करके प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी रही।

इस साल राष्ट्रमंडल खेलों की स्वर्ण और एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना ने पहले दौर के एकतरफा मुकाबले में कोरिया की किम ह्यो मिन को सीधे गेम में 21-12 21-11 से हराया।

पांचवीं वरीय भारतीय साइना अगले दौर में स्थानीय क्वालीफायर किम गा युन से भिड़ेंगी। स्विस ओपन चैंपियन समीर वर्मा और उभरती हुई खिलाड़ी वैष्णवी रेड्डी जक्का को हालांकि शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इस महीने हैदराबाद ओपन का खिताब जीतने वाले समीर को डेनमार्क के एंडर्स एंटोनसन के खिलाफ पुरुष एकल मैच में 21-15 16-21 7-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि वैष्णवी के महिला एकल में अमेरिकी की छठी वरीय बेईवान झैंग के हाथों 10-21 9-21 से हार का मुंह देखना पड़ा।

साइना को पहले दौर में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। भारतीय खिलाड़ी ने 6-2 की बढ़त बनाई और फिर जल्द ही इसे 12-3 कर दिया जिसके बाद उन्हें पहला गेम जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। दूसरे गेम में साइना ने फिर 5-2 की बढ़त बनाई। साइना ने इसे जल्द ही 18-10 किया और फिर आसानी से गेम और मैच जीत लिया।

Web Title: saina nehwal into pre quarterfinal of korea open as sameer verma knocked out

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे