पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन से हटीं, साइना नेहवाल करेंगी वापसी

By भाषा | Updated: July 30, 2019 13:52 IST2019-07-30T13:52:04+5:302019-07-30T13:52:04+5:30

इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंची सिंधू को पिछले हफ्ते जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वह अब बुधावार से शुरू हो रहे थाईलैंड ओपन के मुख्य ड्रॉ में नहीं खेलेंगी।

PV Sindhu withdraws from Thailand Open, Saina Nehwal returns | पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन से हटीं, साइना नेहवाल करेंगी वापसी

पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन से हटीं, साइना नेहवाल करेंगी वापसी

भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु थाईलैंड ओपन से हट गई हैं लेकिन लगातार दो टूर्नामेंट से बाहर रहने वाली उनकी हमवतन साइना नेहवाल इस बीडब्ल्यूएफ सुपर 500 प्रतियोगिता के साथ सर्किट पर वापसी करेंगी।

इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंची सिंधु को पिछले हफ्ते जापान ओपन के क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। वह अब बुधावार से शुरू हो रहे थाईलैंड ओपन के मुख्य ड्रॉ में नहीं खेलेंगी। पिछले दोनों टूर्नामेंटों में सिंधु को जापान की अकाने यामागुची के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

सिंधू के यहां टूर्नामेंट से हटने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। सातवीं वरीय साइना अपने अभियान की शुरुआत बुधवार को महिला एकल में क्वालीफायर के खिलाफ करेंगी। साइना को चिकित्सकीय कारणों से इंडोनेशिया और जापान ओपन दोनों टूर्नामेंटों से हटना पड़ा था।

Web Title: PV Sindhu withdraws from Thailand Open, Saina Nehwal returns

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे