जापान ओपन: आसान जीत से श्रीकांत और प्रणय दूसरे दौर में, सिंधु को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

By भाषा | Published: September 11, 2018 05:06 PM2018-09-11T17:06:38+5:302018-09-11T17:06:38+5:30

भारत की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को जापान ओपन के महिला एकल के पहले दौर में बेहद मशक्कत करनी पड़ी।

PV Sindhu, Srikanth, Prannoy through to second round of Japan Open | जापान ओपन: आसान जीत से श्रीकांत और प्रणय दूसरे दौर में, सिंधु को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

जापान ओपन: आसान जीत से श्रीकांत और प्रणय दूसरे दौर में, सिंधु को करनी पड़ी कड़ी मशक्कत

टोक्यो, 11 सितंबर। भारत की चोटी की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को जापान ओपन के महिला एकल के पहले दौर में बेहद मशक्कत करनी पड़ी, जबकि किदांबी श्रीकांत और एचएस प्रणय ने आसान जीत के साथ पुरुष एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।

तीसरी वरीय सिंधु को स्थानीय खिलाड़ी गैरवरीय सयाका ताकाहाशी पर 21-17 7-21 21-13 की जीत के दौरान 53 मिनट तक जूझना पड़ा। सिंधु को अगले दौर में चीन की फांग्जी गाओ से भिड़ना होगा, जिन्होंने भारत की ही जक्का वैष्णवी रेड्डी को 21-10 21-8 से हराया।

एशियाई खेलों में एतिहासिक रजत पदक के दौरान एक बार फिर फाइनल में शिकस्त झेलने वाली सिंधु यहां फाइनल में हारने के क्रम को तोड़ना चाहेंगी। सिंधु को इस साल राष्ट्रमंडल खेल, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई खेलों जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं के फाइनल में हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा था।

पुरुष एकल में प्रणय ने एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता इंडोनेशिया के जोनाथन क्रिस्टी को पहले दौर में 21-18 21-17 से हराया जबकि श्रीकांत ने चीन के युशियांग हुआंग को 21-13 21-15 से शिकस्त दी।

प्रणय को अगले दौर में इंडोनेशिया के एंथोनी सिनिसुका से भिड़ना है जबकि श्रीकांत हांगकांग के विन्सेंट वोंग विंग की के खिलाफ खेलेंगे। श्रीकांत और प्रणय दोनों को एशियाई खेलों के दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा था। भारत के समीर वर्मा को हालांकि कोरिया के ली डोंग क्युन के खिलाफ 18-21 22-20 10-21 से हार का सामना करना पड़ा।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की मिश्रित युगल जोड़ी पहले दौर में हार के साथ बाहर हो गई जबकि प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी ने अगले दौर में जगह बनाई।

सात्विकसाईराज और अश्विनी को यिल्यू वैंग और डोंगपिंग हुआंग की चीन की दूसरी वरीय जोड़ी के खिलाफ 13-21 17-21 से हार झेलनी पड़ी जबकि चोपड़ा और रेड्डी ने मैथ्यू फोगार्टी और इसाबेल झोंग की मलेशिया की जोड़ी पर 21-9 21-6 की जीत के साथ दूसरे दौर में जगह बनाई।

Web Title: PV Sindhu, Srikanth, Prannoy through to second round of Japan Open

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे