कोविड-19: पीवी सिंधु ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए उठाया कदम, दिए 10 लाख रुपये

By भाषा | Updated: March 26, 2020 16:16 IST2020-03-26T16:16:17+5:302020-03-26T16:16:17+5:30

PV Sindhu: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में मदद के लिए आंध्र प्रदेश और तेलंगाना मुख्यमंत्री राहत कोषों में 10 लाख रुपये दान दिया है

PV Sindhu donates Rs 10 lakh in fight against coronavirus | कोविड-19: पीवी सिंधु ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए उठाया कदम, दिए 10 लाख रुपये

पीवी सिंधु ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए दिए 10 लाख रुपये (file photo)

Highlightsपीवी सिंधु ने कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के लिए 10 लाख रुपये दिए हैंसिंधु ने कोरोना के खिलाफ जंग के लिए लोगों से की घरों में रहने की अपील

नई दिल्ली: विश्व चैम्पियन बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए तेलंगाना और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोषों में पांच-पांच लाख रुपये दिये हैं। दुनिया भर में कोरोना वायरस से 21000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं।

भारत में 600 से अधिक लोग संक्रमित हैं और 13 जानें जा चुकी हैं जिससे देश भर में 14 अप्रैल पर लॉकडाउन है।

सिंधू ने ट्वीट किया,‘‘मैं तेलंगाना और आंध्र प्रदेश मुख्यमंत्री राहत कोष में पांच-पांच लाख रुपये दे रही हूं।’’

इससे पहले पीवी सिंधु ने गुरुवार को जारी एक वीडियो में कोरोना के खिलाफ मिलकर जंग लड़ने के लिए लोगों से घर में ही रहने की अपील की थी।

रियो ओलंपिक में रजत पदक जीत चुकी सिंधू का अपनी रैंकिंग के आधार पर टोक्यो ओलंपिक खेलना तय है। टोक्यो ओलंपिक अगले साल के लिये स्थगित कर दिये गए हैं।

Web Title: PV Sindhu donates Rs 10 lakh in fight against coronavirus

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे