इंडोनेशिया ओपन: पीवी सिंधु ने पहले दौर में विपरीत अंदाज में दर्ज की जीत, किदांबी श्रीकांत भी दूसरे दौर में

By भाषा | Published: July 17, 2019 12:08 PM2019-07-17T12:08:18+5:302019-07-17T12:08:18+5:30

शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की।

PV Sindhu and Kidambi Srikanth enter 2nd round of Indonesia Open | इंडोनेशिया ओपन: पीवी सिंधु ने पहले दौर में विपरीत अंदाज में दर्ज की जीत, किदांबी श्रीकांत भी दूसरे दौर में

इंडोनेशिया ओपन: पीवी सिंधु ने पहले दौर में विपरीत अंदाज में दर्ज की जीत, किदांबी श्रीकांत भी दूसरे दौर में

Highlightsपांचवीं वरीय सिंधु ने ओहोरी को कड़े मुकाबले में 11-21 21-15 21-15 से हराया।श्रीकांत ने निशिमोतो को सिर्फ 38 मिनट में 21-14 21-13 से शिकस्त दी।

जकार्ता, 17 जुलाई। शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों पीवी सिंधु और किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर सुपर 100 टूर्नामेंट इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में विपरीत अंदाज में जीत दर्ज की। बीडब्ल्यूएफ के व्यस्त कार्यक्रम से एक महीने के ब्रेक के बाद उतरे सिंधु और श्रीकांत ने क्रमश: महिला और पुरुष एकल के पहले दौर में जापान के खिलाड़ियों अया ओहोरी और केंता निशिमोतो को हराया।

सत्र का पहला खिताब जीतने के प्रयास में जुटी पांचवीं वरीय सिंधु ने ओहोरी को कड़े मुकाबले में 11-21 21-15 21-15 से हराया, जबकि इस साल इंडिया ओपन के फाइनल में पहुंचे आठवें वरीय श्रीकांत ने निशिमोतो को सिर्फ 38 मिनट में 21-14 21-13 से शिकस्त दी।

ओहोरी के खिलाफ सिंधु की यह लगातार सातवीं जीत है जबकि श्रीकांत ने निशिमोतो के खिलाफ पांचवीं जीत दर्ज की। निशिमोतो ने छह मुकाबले में सिर्फ एक बार श्रीकांत को हराया है। दुनिया की पांचवें नंबर की खिलाड़ी सिंधु दूसरे दौर में डेनमार्क की मिया ब्लिकफेल्ट और हांगकांग की यिप पुई यिन के बीच होने वाले मैच की विजेता से भिड़ेंगी।

दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत का सामना अगले दौर में फ्रांस के ब्राइस लेवरडेज और हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा। बी साई प्रणीत हालांकि हांगकांग के वोंग विंग की विन्सेंट के खिलाफ 15-21 21-13 10-21 की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गए।

Web Title: PV Sindhu and Kidambi Srikanth enter 2nd round of Indonesia Open

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे