मलेशिया मास्टर्स : भारत के प्रणीथ, अश्विनी-सिक्की मलेशिया मास्टर्स के अगले दौर में

By IANS | Updated: January 18, 2018 15:18 IST2018-01-18T15:18:38+5:302018-01-18T15:18:42+5:30

मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली है।

Praneeth, Ashwini-Sikki advance at Malaysia Masters | मलेशिया मास्टर्स : भारत के प्रणीथ, अश्विनी-सिक्की मलेशिया मास्टर्स के अगले दौर में

मलेशिया मास्टर्स : भारत के प्रणीथ, अश्विनी-सिक्की मलेशिया मास्टर्स के अगले दौर में

भारत के बी. साई प्रणीथ और महिल युगल जोड़ी अश्विनी पोनप्पा और एन.सिक्की रेड्डी ने बुधवार को मलेशिया मास्टर्स ग्रां प्री टूर्नामेंट के अगले दौर में जगह बना ली है। प्रणीथ ने थाईलैंड के कांटफोन वांगचारोएन को पहले दौर में 44 मिनट तक चले मुकाबले में 21-13, 21-13 से मात दी। 

अश्विनी-सिक्की की जोड़ी को अपना मैच जीतने में सिर्फ 25 मिनट लगे। इस जोड़ी ने जर्मनी की योहाना गालीस्जेव्स्की और लारा काएप्पेलन की जोड़ी को 21-15, 12-12 से मात दी। 

वहीं पुरुष एकल वर्ग में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले शार्ष खिलाड़ियों में डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ही बचे हैं जबकि चीन के लिन डैन,चेन लोंग दक्षिण अफ्रीका के सान वान हो और मलेशिया के ली चोंग वेई पहले दौर में ही हार हो चुके हैं। 

Web Title: Praneeth, Ashwini-Sikki advance at Malaysia Masters

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे