भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को बीडब्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से हारकर बाहर हो गईं।
लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना को गुरुवार को खेले गए इस मैच में एक घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 27-25, 21-12 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।
पी कश्यप ने की साइना के मैच में खराब अंपायरिंग की आलोचना
साइना की शिकस्त के बाद उनके पति और बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने इस मैच के दौरान अंपायरिंग के स्तर पर अपनी निराशा जताई है।
पी कश्यप ने ट्विटर पर लिखा है, 'खराब अंपायरिंग की वजह से दो मैच पॉइट्स छीन लिए गए। और कई गलत निर्णय। अविश्वसनीय है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के अन्य कोर्ट पर कोई रिव्यू उपलब्ध नहीं है। हमारा खेल कब बेहतर होगा, (इससे) परेशान हो गया हूं।'
साइना के 1 घंटे 52 मिनट चले मैराथन मुकाबले में दूसरे गेम में 52 अंकों के लिए मुकाबला हुआ। इस गेम में साइना के पास दो मैच पॉइंट्स थे जबकि उन्होंने पांच गेम पॉइंट्स बचाए।
ये मैच कोर्ट नंबर 4 पर खेला जा रहा था और उसका प्रसारण नहीं हो रहा था। क्योंकि ये उन दो कोर्ट में शामिल नहीं था जिनके प्रसारण हो रहे थे, इसलिए इसके कोर्ट के लिए रिव्यू सिस्टम भी नहीं था।
वहीं एक और मैच में पीवी सिंधु यूएस की बेवान झेंग को 21-14, 21-6 से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गईं। क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा।