वर्ल्ड चैंपियनशिप में साइना नेहवाल की हार के बाद भड़के पति पी कश्यप, की 'खराब' अंपायरिंग की आलोचना

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 23, 2019 04:54 PM2019-08-23T16:54:14+5:302019-08-23T16:55:51+5:30

Saina Nehwal: स्टार शटलर साइना नेहवाल की वर्ल्ड चैंपियनशिप के तीसर दौर में हार के बाद उनके पति पारुपल्ली कश्यप ने खराब अंपायरिंग की आलोचना की है

Parupalli Kashyap slams bad umpiring after Saina Nehwal defeat in 3rd round of BWF World Championships | वर्ल्ड चैंपियनशिप में साइना नेहवाल की हार के बाद भड़के पति पी कश्यप, की 'खराब' अंपायरिंग की आलोचना

साइना नेहवाल बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैपियनशिप के तीसरे दौर में हारीं

Highlightsसाइना नेहवाल को बीडब्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के तीसरे दौर में मिली शिकस्तसाइना के पति पी कश्यप ने उनकी हार के बाद की खराब अंपायरिंग की आलोचनासाइना को मिया ब्लिचफेल्ट के हाथों एक घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में मिली शिकस्त

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल को बीडब्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से हारकर बाहर हो गईं। 

लंदन ओलंपिक की ब्रॉन्ज मेडल विजेता साइना को गुरुवार को खेले गए इस मैच में एक घंटे 12 मिनट तक चले मुकाबले में 15-21, 27-25, 21-12 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।

पी कश्यप ने की साइना के मैच में खराब अंपायरिंग की आलोचना

साइना की शिकस्त के बाद उनके पति और बैडमिंटन खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप ने इस मैच के दौरान अंपायरिंग के स्तर पर अपनी निराशा जताई है। 

पी कश्यप ने ट्विटर पर लिखा है, 'खराब अंपायरिंग की वजह से दो मैच पॉइट्स छीन लिए गए। और कई गलत निर्णय। अविश्वसनीय है कि वर्ल्ड चैंपियनशिप के अन्य कोर्ट पर कोई रिव्यू उपलब्ध नहीं है। हमारा खेल कब बेहतर होगा, (इससे) परेशान हो गया हूं।' 

साइना ने भी कश्यप के ट्वीट का जवाब देते हुए अंपायरिंग की आलोचना की है। उन्होंने लिखा है, 'अब भी यकीन नहीं कर पा रही हूं दूसरे गेम में अंपायर ने जो दो मैच पॉइंट्स खारिज किए। और अंपायर ने दूसरे गेम के बीच में मुझसे कहा, 'लाइन अंपायरों को अपना काम करने दीजिए' और मुझे समझ नहीं आता कि अंपायर ने अचानक ही कैसे मैच पॉइंट्स को खारिज कर दिया।'

साइना के 1 घंटे 52 मिनट चले मैराथन मुकाबले में दूसरे गेम में 52 अंकों के लिए मुकाबला हुआ। इस गेम में साइना के पास दो मैच पॉइंट्स थे जबकि उन्होंने पांच गेम पॉइंट्स बचाए।

ये मैच कोर्ट नंबर 4 पर खेला जा रहा था और उसका प्रसारण नहीं हो रहा था। क्योंकि ये उन दो कोर्ट में शामिल नहीं था जिनके प्रसारण हो रहे थे, इसलिए इसके कोर्ट के लिए रिव्यू सिस्टम भी नहीं था।

वहीं एक और मैच में पीवी सिंधु यूएस की बेवान झेंग को 21-14, 21-6 से हराते हुए क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गईं। क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु का सामना चीनी ताइपे की ताई जु यिंग से होगा। 

Web Title: Parupalli Kashyap slams bad umpiring after Saina Nehwal defeat in 3rd round of BWF World Championships

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे