मलेशिया मास्टर्स: साइना नेहवाल ने बनाई क्वॉर्टर फाइनल में जगह, दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी को 39 मिनट में हराया

By भाषा | Updated: January 9, 2020 13:22 IST2020-01-09T13:22:12+5:302020-01-09T13:22:12+5:30

Saina Nehwal: स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने दक्षिण कोरिया की खिलाड़ी को हराते हुए बनाई क्वॉर्टर फाइनल में जगह

Malaysia Masters: Saina Nehwal storms into quarterfinals | मलेशिया मास्टर्स: साइना नेहवाल ने बनाई क्वॉर्टर फाइनल में जगह, दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी को 39 मिनट में हराया

साइना नेहवाल ने बनाई मलेशिया मास्टर्स के क्वॉर्टर फाइनल में जगह

Highlightsसाइना नेहवाल ने बनाई मलेशिया मास्टर्स के क्वॉर्टर फाइनल में जगहसाइना ने दक्षिण कोरिया की आन से यंग को सीधे सेटों में हराया

कुआलालंपुर: लंदन ओलंपिक कांस्य पदकधारी साइना नेहवाल ने गुरुवार को यहां दक्षिण कोरिया की आन से यंग पर सीधे गेम में जीत दर्ज कर मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल क्वॉर्टर फाइनल में प्रवेश किया।

गैर वरीय भारतीय ने यंग को 39 मिनट तक चले रोमांचक मुकाबले में 25-23 21-12 से शिकस्त दी। यह दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी पर साइना की पहली जीत है जिन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन के क्वार्टर फाइनल में इस भारतीय खिलाड़ी को मात दी थी।

साइना को 17 वर्षीय शटलर से पहले सेट में कड़ी टक्कर मिली और दोनों के बीच रोचक मुकाबला देखने को मिला, हालांकि साइना ने ये सेट 25-23 से अपने नाम कर लिया।

लेकिन दूसरे गेम में साइना को ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा और उन्होंने दूसरे मैच 21-12 से जीतते हुए अंतिम आठ में जगह बना ली। साइना ने बुधवार को पहले दौर में बेल्जियम की लियाने को 21-15, 21-17 से हराया था।

दो बार की राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन का सामना क्वॉर्टर फाइनल में ओलंपिक चैम्पियन कैरोलिना मारिन से होगा। 

Web Title: Malaysia Masters: Saina Nehwal storms into quarterfinals

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे