Indonesia Open: अकाने यामागुची से होगा सिंधू का खिताबी मुकाबला, पिछली 4 भिड़ंत में भारी पड़ी हैं भारतीय शटलर

By भाषा | Updated: July 20, 2019 18:31 IST2019-07-20T18:26:40+5:302019-07-20T18:31:18+5:30

ऑस्ट्रेलिया, स्विस और ऑल इंग्लैंड ओपन जीत चुकी चेन इस सत्र में बेहतरीन खेल रही हैं, वह पहले गेम में अच्छा खेलीं, लेकिन सिंधू ने जल्द ही संभलते हुए शुरुआती गेम अपने नाम किया।

Indonesia Open: PV Sindhu beats Chen Yu Fei to march into final | Indonesia Open: अकाने यामागुची से होगा सिंधू का खिताबी मुकाबला, पिछली 4 भिड़ंत में भारी पड़ी हैं भारतीय शटलर

Indonesia Open: अकाने यामागुची से होगा सिंधू का खिताबी मुकाबला, पिछली 4 भिड़ंत में भारी पड़ी हैं भारतीय शटलर

ओलंपिक रजत पदकधारी पीवी सिंधू ने शनिवार को ऑल इंग्लैंड चैम्पियन चेन युफेई पर सीधे गेम में जीत से इंडोनेशिया ओपन बीडब्ल्यूएफ टूर सुपर 1000 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। सिंधू इस सत्र में थोड़ा जूझ रही हैं, लेकिन उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए सत्र के पहले फाइनल में जगह बनाई। उन्होंने सत्र के पहले फाइनल में दुनिया की तीसरे नंबर की खिलाड़ी चेन को 21-19 21-10 से शिकस्त दी।

दुनिया की पांचवें नंबर की भारतीय खिलाड़ी इस साल सिंगापुर और इंडिया ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंची थी। अब फाइनल में उनका सामना जापान के चौथे वरीय अकाने यामागुची से होगा। सिंधू का यामागुची पर जीत का रिकॉर्ड 10-4 है, जिन्हें वह पिछली चार भिड़ंत में हरा चुकी हैं।

ऑस्ट्रेलिया, स्विस और ऑल इंग्लैंड ओपन जीत चुकी चेन इस सत्र में बेहतरीन खेल रही हैं, वह पहले गेम में अच्छा खेलीं, लेकिन सिंधू ने जल्द ही संभलते हुए शुरुआती गेम अपने नाम किया। इसके बाद सिंधू ने दूसरे गेम में दबदबा बनाया और इसे भी जीत लिया।

मैच लंबी रैली से शुरू हुआ लेकिन सिंधू 4-7 से पिछड़ रही थी। इसके बाद भारतीय खिलाड़ी ने लगातार पांच अंक जुटाए, जिसमें चेन दो खराब शाट खेलीं। लेकिन चीन की खिलाड़ी फिर भी ब्रेक तक 11-10 से बढ़त बनाये रहीं। ब्रेक के बाद सिंधू ने अंत के आठ में सात अंक जुटाकर शुरुआती गेम जीता। दूसरे गेम में चेन ने 4-0 की बढ़त बना ली, पर जल्द ही सिंधू ने जोरदार स्मैश से शिंकजा कस लिया। सिंधू 16-8 से आगे चल रही थी, जिसके बाद चेन के पास उनके शाट का जवाब नहीं था। इस तरह भारतीय खिलाड़ी फाइनल में पहुंच गई।

Web Title: Indonesia Open: PV Sindhu beats Chen Yu Fei to march into final

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे