इंडोनेशिया ओपन: साइना नेहवाल का धमाकेदार प्रदर्शन, चीनी खिलाड़ी को हराकर फाइनल में

By विनीत कुमार | Updated: January 26, 2019 16:28 IST2019-01-26T16:28:40+5:302019-01-26T16:28:40+5:30

साइना ने इस साल की शुरुआत मलेशिया ओपन से की थी जिसमें वह सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थीं।

indonesia open 2019 saina nehwal enters into final beating china's He Bingjiao | इंडोनेशिया ओपन: साइना नेहवाल का धमाकेदार प्रदर्शन, चीनी खिलाड़ी को हराकर फाइनल में

साइना नेहवाल (फाइल फोटो)

Highlightsसाइना नेहवाल इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में पहुंचींसाइना ने सेमीफाइनल में चीनी खिलाड़ी को 18-21, 21-12, 21-18 से हराया

साइना नेहवाल इंडोनेशिया मास्टर्स के फाइनल में पहुंच गई हैं। साइना ने जकार्ता में खेले जा रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में शनिवार को छठी वरीय चीन की हि बिंगजियाओ को मात दी। दो बार की कॉमनवेल्थ गेम्स चैम्पियन साइना ने अपनी चीनी प्रतिद्वंद्वी को सेमीफाइनल में 18-21, 21-12, 21-18 से मात दी। यह दोनों खिलाड़ियों की आपस में पहली भिड़ंत थी।

इससे पहले साइना ने थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को 21-7, 21-18 से हराते हुए शुक्रवार को लगातार दूसरी बार टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह पक्की की थी। साइना ने इस साल की शुरुआत मलेशिया ओपन से की थी जिसमें वह सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही थी। हालांकि, तब उन्हें अंतिम-4 के मुकाबले में स्पेन की कैरोलिना मारिन से हार झेलनी पड़ी थी। 

लंदन ओलंपिक (2012) में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं आठवीं वरीय साइना ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही वह एशियन गेम्स में भी ब्रॉन्ज मेडल जीतने में कामयाब रही थीं। यही नहीं, पिछले साल वह डेनमार्क, इंडोनेशिया मास्टर्स और सैयद मोदी इंटरनेशनल टूर्नामेंट के फाइनल में भी पहुंचने में कामयाब रही थीं।

साइना-बिंगजियाओ के बीच टक्कर

साइना के लिए बिंगजियाओ के खिलाफ शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही और पहले गेम में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, दूसरे गेम में साइना ने वापसी करते हुए 21-12 से जीत हासिल की। तीसरा मुकाबला कांटे का रहा और इसे 21-18 से जीतते हुए खिताबी मुकबाले में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहीं।

दूसरे गेम में बिंगजियाओ ने पहले 2-0 की बढ़त ली लेकिन साइना ने जल्द ही गियर बदला और 8-3 की बढ़त हासिल करने में कामयाब रही। तीसरे गेम पर के ब्रेक तक साइना 11-7 से आगे थीं। साइना ने अपना दबदबा इसके बाद और बनाया और 17-9 से आगे हो गईं। इसके बाद साइना ने 21-12 से इसे अपने नाम किया।

तीसरे गेम में साइना शुरू से बढ़त बनाते दिखीं और 5-2 से आगे भी थीं। हालांकि, ब्रक तक वह 10-11 से पीछे हो गईं। ब्रेक के बाद तो दोनों खिलाड़ियों में कांटे का मुकाबला दिखा। साइना ने एक समय 15-14 की मामूली बढ़त बनाई लेकिन अगले ही पल चीनी खिलाड़ी बिंगजियाओ 16-15 से आगे हो गईं। इसके बाद साइना ने जोर लगाया और 18-16 से बढ़त हासिल की और फिर आखिरकार 21-18 से इसे जीतते हुए फाइनल में कदम रख दिया।

Web Title: indonesia open 2019 saina nehwal enters into final beating china's He Bingjiao

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे