इंडोनेशिया मास्टर्स: साइना ने सिंधु को दी मात, सेमीफाइनल में बनाई जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 26, 2018 02:39 PM2018-01-26T14:39:31+5:302018-01-26T14:42:59+5:30

साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को इंडोनेशिया मास्टर्स के क्वॉर्टर फाइनल में हराया

Indonesia Masters: Saina Nehwal beats PV Sindhu to enter semi-final | इंडोनेशिया मास्टर्स: साइना ने सिंधु को दी मात, सेमीफाइनल में बनाई जगह

साइना नेहवाल

भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी हमवतन और रियो ओलंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट पीवी सिंधु को हराकर इंडोनेशिया मास्टर्स महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं। शुक्रवार को खेले गए क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में साइना ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए सिंधु को सीधे सेटों में 21-13, 21-19 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई।

क्वॉर्टर फाइनल में सिंधु पूरी तरह आउट ऑफ फॉर्म नजर आईं और साइना नेहवाल ने अपने अनुभव का फायदा उठाते हुए पहला सेट 21-13 से जीता। दूसरे सेट में साइना और भी हावी नजर आईं और सिंधु को वापसी का कोई मौका न देते हुए उन्होंने ये सेट 21-9 के बड़े अंतर से जीतते हुए मैच अपने नाम कर लिया।

दूसरे दौर के मैच में दुनिया की 12वीं नंबर की खिलाड़ी साइना ने दूसरे दौर के मैच में दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी चेन जियाओजिन को महज 37 मिनटों में ही 21-12, 21-18 से मात दी थी। तो वहीं पीवी सिंधु ने मलेशिया की घोह जिन वेई को महज 32 मिनटों में ही 21-12, 21-9 से हरा दिया था।

साइना ने इंटरनेशनल मुकाबलों में दूसरी बार दी सिंधु को मात

सिंधु और साइना के बीच इंटरनेशनल टूर्नामेंट में ये तीसरी भिड़ंत थी जिसमें अब साइना 2-1 से आगे हैं। सिंधु ने पिछले साल साइना को इंडिया ओपन सुपर सीरीज में 21-16, 22-20 से हराया था। वहीं साइना ने सिंधु को 2014 में लखनऊ में हुए इंडियन ग्रैंड प्रिक्स गोल्ड में 21-14, 21-17 से मात दी थी। साइना इसके अलावा घरेलू टूर्नामेंट में पिछले साल नवंबर में सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी सिंधु को हरा चुकी हैं।

Web Title: Indonesia Masters: Saina Nehwal beats PV Sindhu to enter semi-final

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे