भारतीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 3 गोल्ड समेत जीते कुल 6 मेडल

By भाषा | Updated: August 11, 2019 20:30 IST2019-08-11T20:30:01+5:302019-08-11T20:30:01+5:30

एडविन जाय और श्रुति मिश्रा ने मिश्रित युगल के खिताबी मुकाबले में ब्रेंडन झी हाओ और एबिगेल हैरिस की ब्रिटेन की दूसरी वरीय जोड़ी को 21-14 21-17 से हराकर भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया।

Indian junior shuttlers win 3 gold, a silver and 2 bronze at Bulgarian Open | भारतीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 3 गोल्ड समेत जीते कुल 6 मेडल

भारतीय जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 3 गोल्ड समेत जीते कुल 6 मेडल

भारत के जूनियर बैडमिंटन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुल्गारिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप में तीन स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य सहित कुल छह पदक जीते। सामिया इमाद फारूकी ने महिला एकल फाइनल में रूस की दूसरी वरीय अनास्तासिया शापोवालोवा को कड़े मुकाबले में 9-21 21-12 22-20 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

एडविन जाय और श्रुति मिश्रा ने मिश्रित युगल के खिताबी मुकाबले में ब्रेंडन झी हाओ और एबिगेल हैरिस की ब्रिटेन की दूसरी वरीय जोड़ी को 21-14 21-17 से हराकर भारत को दूसरा स्वर्ण पदक दिलाया। महिला युगल में तनीशा क्रास्तो और अदिति भट की भारतीय जोड़ी ने भी फाइनल में बेनगिसु एरसेटिन और जेहरा एर्डफम की तुर्की की शीर्ष वरीय जोड़ी को 21-15 18-21 21-18 से हराकर सोने का तमगा अपने नाम किया।

इशान भटनागर और विष्णुवर्धन की भारत की पुरुष युगल जोड़ी को हालांकि विलियम जोन्स और ब्रेंडन झी हाओ की ब्रिटेन की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ फाइनल में 19-21 18-21 की हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा। मालविका बंसोड़ को महिला एकल सेमीफाइनल में अनास्तासिया के खिलाफ 13-21 15-21 की हार के बार कांस्य पदक मिला जबकि मेइराबा लुवांग को भी पुरुष एकल सेमीफाइनल में रूस के जार्जी कार्पोव के खिलाफ हार झेलनी पड़ी।

Web Title: Indian junior shuttlers win 3 gold, a silver and 2 bronze at Bulgarian Open

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया