डेनमार्क ओपन: पीवी सिंधु पहले ही दौर में हुईं बाहर, गैर वरीयता प्राप्त अमेरिकी खिलाड़ी ने हराते हुए किया उलटफेर
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: October 16, 2018 15:19 IST2018-10-16T15:17:21+5:302018-10-16T15:19:32+5:30
PV Sindhu: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन के पहले ही दौर में गैरवरीय अमेरिकी खिलाड़ी से हारकर हुईं बाहर

पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन के पहले दौर में हारीं
ओडेंसे, 16 अक्टूबर: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु डेनमार्क ओपन के पहले ही दौर में मंगलवार को गैरवरीय यूएसए की बेईवान झांग से हारकर बाहर हो गईं।
तीसरी वरीयता प्राप्त प्राप्त भारतीय खिलाड़ी को झांग ने महिला सिंगल्स के पहले दौर के मैच में 17-21, 21-16, 18-21 से हराते हुए उलटेफर किया।
झांग की ये सिंधु के खिलाफ लगातार दूसरी जीत है। इससे पहले उन्होंने सिंधु को इस साल फरवरी में इंडियन ओपन में भी मात दी थी। इस जीत के साथ ही इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रिकॉर्ड 3-2 से झांग के पक्ष में हो गया है।
एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद सिंधु जापान ओपन के दूसरे ही दौर में सीधे सेटों में गाओ फंगजी से हार गई थीं। इसके बाद चीन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में भी वह दुनिया की नंबर 6 खिलाड़ी चेन युफेई से 11-21 21-11 15-21 हार गई थीं।