इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में हारे भारतीय खिलाड़ी श्रीकांत, जापान के खिलाड़ी ने हराया
By सुमित राय | Updated: July 4, 2018 18:35 IST2018-07-04T18:35:33+5:302018-07-04T18:35:33+5:30
भारत के बैडमिंटर खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।

Defending champion Kidambi Srikanth loses in Round 1 of Indonesia Open
जकार्ता, 4 जुलाई। भारत के बैडमिंटर खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत को इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा। श्रीकांत पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए हैं। श्रीकांत को बुधवार को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर के जापान के केंटो मोमोटा ने हराया। वर्ल्ड नंबर 7 श्रीकांत को वर्ल्ड नंबर 11 मोमोटा ने 12-21, 21-14, 21-15 से मात दी।
इंडोनेशिया ओपन के पहले दौर में श्रीकांत ने पहले राउंड में शानदार खेल दिखाया और पहला राउंड 12-21 से अपने नाम कर लिया। इसके बाद जापानी खिलाड़ी ने दूसरे राउंड में वापसी की और लगातार दो राउंड जीतकर श्रीकांत को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
दूसरे राउंड में स्कोर 4-4 से बराबर था, जिसे मोमोटा ने 15-11 कर दिया और फिर 19-13 से आगे हो गए। यहां से श्रीकांत के लिए इस गेम में वापसी करना मुश्किल हो गया। और दूसरा राउंड मोमोटा ने 21-14 से अपने नाम कर लिया।
इसके बाद तीसरे राउंड में दोनों के बीच कड़ी टक्कर हुई और गेम 4-4 की बराबरी पर चल रहा था। लेकिन श्रीकांत यहां से बैकफुट पर चले गए और जापानी खिलाड़ी ने 21-15 से गेम के साथ मैच जीत मौजूदा विजेता को बाहर का रास्ता दिखाया।