CWG 2018: गोल्ड के लिए साइना-सिंधु में टक्कर, श्रीकांत भी फाइनल में, महिला डबल्स में ब्रॉन्ज

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 14, 2018 15:49 IST2018-04-14T15:49:00+5:302018-04-14T15:49:00+5:30

Saina Nehwal vs PV Sindhu: साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के बीच होगी गोल्ड मेडल के लिए टक्कर

CWG 2018: Its PV Sindhu vs Saina Nehwal in Women’s Singles final Gold medal match, Kidambi Srikanth is in final too | CWG 2018: गोल्ड के लिए साइना-सिंधु में टक्कर, श्रीकांत भी फाइनल में, महिला डबल्स में ब्रॉन्ज

पीवी सिंधु vs साइना नेहवाल CWG 2018 के फाइनल में भिड़ेंगी

नई दिल्ली, 14 अप्रैल: स्टार शटलर पीवी सिंधु और साइना नेहवाल कॉमनवेल्थ गेम्स के महिला सिंगल्स के फाइनल में भिड़ेंगी। इन दोनों ही स्टार भारतीय खिलाड़ियों के फाइनल में पहुचंने से भारत का इस इवेंट का गोल्ड और सिल्वर जीतना तय हो गया है। साइना और सिंधु का फाइनल में मुकाबला रविवार को सुबह 4.30 बजे से खेला जाएगा। 

खेल के दसवें दिन सिंधु ने सेमीफाइनल में कनाडा की मिशेल को सीधे सेटों में 21-18, 21-8 से मात दी। वहीं साइना नेहवाल ने स्कॉटलैंट की क्रिस्टी गिलमोर को 21-14, 18-21, 21-17 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। 


वहीं दुनिया के नंबर एक पुरुष खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने सेमीफाइनल के राजीव आउसेफ को महज 31 मिनट में 21-10, 21-17 से हरात हुए फाइनल में मलेशिया के ली चोंग वेई से भिड़ंत पक्की कर ली, जिन्होंने सेमीफाइनल में एक और भारतीय एचएस प्रणॉय को 16-21, 21-9, 14-21 से हराया।

वहीं महिला डबल्स में अश्विनी पोनप्पा/सिक्की रेड्डी ने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को हराकर इस इवेंट का ब्रॉन्ज मेडल जीता। 

Web Title: CWG 2018: Its PV Sindhu vs Saina Nehwal in Women’s Singles final Gold medal match, Kidambi Srikanth is in final too

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे