कोरोना वायरस ने फैंस को दिया एक और बड़ा झटका, जुलाई तक रद्द हुए ये सभी टूर्नामेंट

By भाषा | Updated: April 7, 2020 09:03 IST2020-04-07T09:03:02+5:302020-04-07T09:03:02+5:30

मेजबान सदस्य संघों और उपमहाद्वीपीय परिसंघों से मशविरे के बाद यह फैसला लिया गया। इस दौरान इंडोनेशिया ओपन 2020 भी स्थगित कर दिया गया है।

Coronavirus Outbreak: Badminton World Federation suspends all tournaments till Jul | कोरोना वायरस ने फैंस को दिया एक और बड़ा झटका, जुलाई तक रद्द हुए ये सभी टूर्नामेंट

कोरोना वायरस ने फैंस को दिया एक और बड़ा झटका, जुलाई तक रद्द हुए ये सभी टूर्नामेंट

विश्व बैडमिंटन महासंघ ने सोमवार को अपने सारे अंतरराष्ट्रीय, जूनियर और पैरा टूर्नामेंट कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मई से जुलाई तक स्थगित कर दिये।

इनमें अधिकांश ग्रेड टू और थ्री टूर्नामेंट हैं, जिनमें एचएसबीसी बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर, बीडब्ल्यूएफ टूर और बीडब्ल्यूएफ से मान्य अन्य टूर्नामेंट हैं।

मेजबान सदस्य संघों और उपमहाद्वीपीय परिसंघों से मशविरे के बाद यह फैसला लिया गया। इस दौरान इंडोनेशिया ओपन 2020 भी स्थगित कर दिया गया है।

एक विज्ञप्ति के अनुसार, ‘‘कोरोना वायरस संक्रमण के कारण ये सारे टूर्नामेंट स्थगित करने पड़े हैं। खिलाड़ियों, उनकी टीम, अधिकारियों और बैडमिंटन समुदाय की सेहत सर्वोपरि है।’’ पिछले सप्ताह बीडब्ल्यूएफ ने विश्व रैंकिंग और जूनियर रैंकिंग भी फ्रीज (बंद) कर दी थी।

Web Title: Coronavirus Outbreak: Badminton World Federation suspends all tournaments till Jul

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे