CWG 2018: श्रीकांत-सिंधु की अगुवाई में चमका भारत, बैडमिंटन मिक्स्ड टीम में श्रीलंका को 5-0 से रौंदा

By अभिषेक पाण्डेय | Published: April 5, 2018 10:09 AM2018-04-05T10:09:22+5:302018-04-05T10:09:22+5:30

Commonwealth Games 2018: भारत ने किदांबी श्रीकांत और साइना नेहवाल के नेतृत्व में श्रीलंका को 5-0 से रौंदा

Commonwealth Games 2018: Srikanth, Saina led India to 5-0 victory over Sri lanka in Badminton Mixed Team | CWG 2018: श्रीकांत-सिंधु की अगुवाई में चमका भारत, बैडमिंटन मिक्स्ड टीम में श्रीलंका को 5-0 से रौंदा

किदांबी श्रीकांत

नई दिल्ली,  5 अप्रैल: स्टार भारतीय शटलर किदांबी श्रीकांत और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कॉमवेल्थ गेम्स के पहले दिन भारत को विजयी शुरुआत दिलाई। इन दोनों ने गुरुवार को कैरारा (Carrara) स्टेडियम में खेले गए मिक्स्ड टीम इवेंट में श्रीलंका को 5-0 से रौंद दिया। 

श्रीकांत ने श्रीलंका को निलुका करुणारत्ने को सीधे सेटों में 21-16, 21-10 से हराते हुए पुरुष सिंगल्स का मैच जीता, जबकि साइना ने महिला सिंगल्स के मैच में मधुशिखा गिलरुशी को 21-8, 21-4 से मात दी। 

श्रीकांत से पहले भारत की रुतविका शिवानी गड्डे और प्रणव जेरी चोपड़ा ने श्रीलंका के सचिन डायस और थिलनी प्रामोदिका हंडेखवा को 21-15, 19-21,22-20 से हराते हुए भारत को विजयी शुरुआत दिलाई थी।  

भारत ने श्रीलंका पर अपनी बढ़त को तब 3-0 से कर दिया जब दुनिया की 21वीं वरीयता प्राप्त सात्वित रानिकरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष डबल्स मैच में दिनुका करुणारत्ने और बाउनाइका गुणेथिलाका को 21-17, 21-14 से हरा दिया।

इसके बाद महिला सिंगल्स मैच में साइना और पुरुष सिंगल्स मैच में श्रीकांत ने शानदार जीत के साथ भारत को 4-0 की बढ़त दिला दी। श्रीलंका पर 4-0 की बढ़त के बाद भारत के लिए अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने थिलीनी प्रमोदिका और कविदी श्रीमंगे को सीधे सेटों में 21-12, 21-14 से मात देते हुए भारत को 5-0 से जोरदार जीत दिला दी।

Web Title: Commonwealth Games 2018: Srikanth, Saina led India to 5-0 victory over Sri lanka in Badminton Mixed Team

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे