लाइव न्यूज़ :

महान बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने लिया संन्यास, रहे दो बार ओलंपिक और 5 बार वर्ल्ड चैंपियन

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 4, 2020 11:27 IST

Lin Dan: पांच बार के वर्ल्ड चैंपियन और दो बार के ओलंपिक चैंपियन चीन के महान बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है, वह टोक्यो ओलंपिक में नहीं नजर आएंगे

Open in App
ठळक मुद्देलिन डैन ने 2008 बीजिंग ओलंपिक और 2012 लंदन ओलंपिक में जीते थे गोल्डमहान बैडमिंटन खिलाड़ी लिन डैन ने साथ ही पांच बार वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब जीता

दो बार के ओलंपिक चैंपियन और चीनीबैडमिंटन दिग्गज लिन डैन ने शनिवार को संन्यास लेने का ऐलान कर दिया, न्यूज एजेंसी एएफपी ने इसकी जानकारी दी है।

36 वर्षीय लिन डैन ने 2008 के बीजिंग ओलंपिंक और 2012 के लंदन ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीता था। साथ ही वह पांच बार के वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियन और छह बार ऑल इंग्लैंड चैंपियन भी हैं।

संन्यास के इस ऐलान का मतलब है कि बीजिंग और लंदन ओलंपिक खेलों में गोल्ड जीतने वाले लिन डैन टोक्यो में होने वाले अगले ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेंगे। 36 वर्षीय लिन ने अपने संन्यास का ऐलान करते हुए कहा, "मेरी शारीरिक क्षमता और चोट मुझे अपने साथियों के साथ और मुकाबला नहीं करने देगी।"

'सुपर डैन' के नाम से चर्चित लिन डैन की उपलब्धियां हैरान करने वाली

लिन डैन को सर्वकालिक महानतम बैडमिंटन खिलाड़ी माना जाता है, महज 28 साल की उम्र में उन्होंने 'सुपर ग्रैंड स्लैम' पूरा कर लिया था। उन्होंने ये उपलब्धि बैडमिंटन की दुनिया के सभी नौ बड़े खिताब-ओलंपिक गेम्स, वर्ल्ड चैंपियनशिप, वर्ल्ड कप, थॉमस कप, सुदीरमन कप, सुपर सीरीज, मास्टर्स फाइनल ऑल इंग्लैंड ओपन एशियन गेम्स और एशियन चैंपियनशिप जीतते हुए हासिल की थी और वह ये कमाल करने वाले दुनिया के पहले और एकमात्र खिलाड़ी बने थे।

वह बैडमिंटन सिंगल्स में दो ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले भी पहले पुरुष खिलाड़ी हैं। 2017 में मलेशिया ओपन की जीत के साथ ही लिन डैन ने बैडमिंटन की दुनिया के सभी खिताब जीतने का अनोखा कमाल किया था।

2004 में ऑल इंग्लैंड ओपन फाइनल में जीत के बाज विपक्षी पीटर गाडे ने उन्हें 'सुपर डैन' का नाम दिया था और तब से वह इसी निकनेम से चर्चित हो गए।

17 अक्टूबर 1983 को चीन में जन्मे लिन डैन ने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी के तौर पर अपनी सर्वोच्च रैंकिंग फरवरी 2004 में हासिल की थी, जबकि उनकी वर्तमान रैंकिंग 19वीं थी। उन्होंने अपने करियर में 666 जीत दर्ज की जबकि केवल 128 मैच गंवाए और कुल 66 खिताब अपने नाम किए।

टॅग्स :बैडमिंटनचीन
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वदुनियाभर में आफत?, हांगकांग में आग, 128 मरे, थाईलैंड में बाढ़ से 145 की मौत और श्रीलंका में बाढ़-भूस्खलन से 56 की मौत

विश्वHong Kong Fire: भीषण आग की चपेट में दर्जनों जिंदगियां, हांगकांड में इमारतों में लगी आग में मरने वालों की संख्या 94 हुई, कई लोग अब भी लापता

विश्वHong Kong fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर 65, 279 लोग अब भी लापता, अस्पताल में जूझ रहे 68

भारतविश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स में 20 पदक, सोना ही सोना?, 09 स्वर्ण, 06 रजत और 05 कांस्य, भारतीय मुक्केबाजों ने चीन और इटली को धुना

कारोबारPM Modi in Bhutan: पीएम मोदी की भूटान यात्रा का चीन पहलू 

बैडमिंटन अधिक खबरें

बैडमिंटनCWC 2023 Final: कपिल देव को विश्व कप फाइनल के लिए नहीं किया गया आमंत्रित, छलका दर्द, कहा- "कभी-कभी लोग भूल जाते हैं.."

बैडमिंटनThomas Cup Final 2022: 14 बार के चैंपियन इंडोनेशिया को 3-0 से हराकर थॉमस कप ट्रॉफी जीती, इतिहास के पन्नों में दर्ज, देखें तस्वीरें

बैडमिंटनBWF Badminton Championships Final: टूट गया सपना, विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में हारे किदांबी श्रीकांत

बैडमिंटनBWF World Championship 2021: विश्व बैडमिंटन चैम्पियनशिप से पीवी सिंधु बाहर, दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी ने क्वार्टर फाइनल में 21-17, 21-13 से हराया

बैडमिंटनBWF World Tour Finals: खिताब से दूर पीवी सिंधु, आन सियोंग ने 21-16, 21-12 से हराया, भारतीय बैडमिंटन स्टार को रजत पदक मिला