चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: पीवी सिंधु, प्रणीत और कश्यप दूसरे दौर में, साइना नेहवाल बाहर

By भाषा | Updated: September 18, 2019 23:44 IST2019-09-18T23:44:41+5:302019-09-18T23:44:41+5:30

पीवी सिंधु ने आसान जीत के साथ प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, लेकिन साइना नेहवाल महिला एकल के पहले दौर में हार के साथ चीन ओपन से बाहर हो गईं।

China Open: Sindhu, Praneeth, Kashyap enter second round, Saina crashes out | चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: पीवी सिंधु, प्रणीत और कश्यप दूसरे दौर में, साइना नेहवाल बाहर

चीन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट: पीवी सिंधु, प्रणीत और कश्यप दूसरे दौर में, साइना नेहवाल बाहर

Highlightsभारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने सिर्फ 34 मिनट में ली शुएरुई को 21-18 21-12 से हराया।चोटों से उबरने के बाद वापसी कर रही 29 साल की साइना फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रही हैं।

चांग्झू (चीन), 18 सितंबर। विश्व चैंपियन पीवी सिंधु ने बुधवार को यहां पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता ली शुएरुई के खिलाफ आसान जीत के साथ प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बनाई लेकिन साइना नेहवाल महिला एकल के पहले दौर में हार के साथ चीन ओपन सुपर 1000 टूर्नामेंट से बाहर हो गईं।

भारत की शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने सिर्फ 34 मिनट में ली शुएरुई को 21-18 21-12 से हराया। ओलंपिक रजत पदक विजेता सिंधु को दुनिया की 20वें नंबर की खिलाड़ी ली शुएरुई को हराने में अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा। ली शुएरुई के खिलाफ सिंधु की यह चौथी जीत है जबकि तीन मैचों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।

लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना को हालांकि दुनिया की 19वें नंबर की खिलाड़ी थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान के खिलाफ 44 मिनट तक चले मुकाबले में 10-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी साइना की थाईलैंड की खिलाड़ी के खिलाफ यह लगातार दूसरी हार है।

चोटों से उबरने के बाद वापसी कर रही 29 साल की साइना फॉर्म हासिल करने के लिए जूझ रही हैं। भारतीय खिलाड़ी ने सत्र की शुरुआत इंडोनेशिया ओपन में जीत के साथ की लेकिन इसके बाद वह बाकी सत्र में बीडब्ल्यूएफ सर्किट पर किसी प्रतियोगिता के फाइनल में जगह नहीं बना सकी।

पुरुष एकल में बी साई प्रणीत और पारूपल्ली कश्यप भी दूसरे दौर में पहुंच गए। बी साई प्रणीत ने थाईलैंड के सुपान्यु अविहिंगसेनोन को कड़े मुकाबले में 21-19 21-23 21-14 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। वहीं कश्यप ने फ्रांस के ब्राइस लीवरदेज को 21-12, 21-15 से हराया।

अब प्रणीत का सामना चीन के लु गुआंग जू से होगा जबकि कश्यप की टक्कर इंडोनेशिया के सिनिसुका गिंटिंग से होगी। प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को हालांकि जर्मनी के मार्क लैम्सफस और इसाबेल हर्टरिच की जोड़ी के खिलाफ 12-21 21-23 से शिकस्त झेलनी पड़ी।

मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को इंडोनेशिया के दूसरी वरीयता प्राप्त मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान ने 21-15, 21-15 से हराया । महिला युगल में में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी ने दूसरे दौर में जगह बना ली जब चीनी ताइपै की चेंग चि या और ली चिह चेन ने 13-21, 8-11 से पिछड़ने के बाद मुकाबला छोड़ दिया।

Web Title: China Open: Sindhu, Praneeth, Kashyap enter second round, Saina crashes out

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे