चीन ओपन: श्रीकांत के बाद पीवी सिंधु भी क्वॉर्टर फाइनल में हारीं, भारत का अभियान हुआ खत्म
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 21, 2018 17:53 IST2018-09-21T17:53:39+5:302018-09-21T17:53:39+5:30
PV Sindhu: पीवी सिंधु चीन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में चीन की चेन युफेई से हार गई, इसके साथ ही भारत का अभियान समाप्त हो गया है

पीवी सिंधु चीन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में हारीं
नई दिल्ली, 21 सितंबर: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु चीन ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में शुक्रवार को चीन की चेन युफेई से 11-21, 21-11, 15-21 से हार गईं। सिंधु की हार के साथ ही चीन ओपन में भारत का अभियान समाप्त हो गया है।
इससे पहले पुरुष सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल में भारत के किदांबी श्रीकांत को जापान को केंटो मोमोटा से 9-21, 21-11 से हार का सामना करना पड़ा था।
तीसरी वरीयता प्राप्त पीवी सिंधु चीनी खिलाड़ी के खिलाफ क्वॉर्टर फाइनल में बिल्कुल भी रंग में नजर नहीं आई और पहला सेट 11-21 से हार गईं।
हालांकि सिंधु ने दूसरे सेट में जोरदार वापसी की और दूसरा सेट 21-11 से अपने नाम करते हुए उम्मीद जताई लेकिन चेन युफेई ने तीसरा सेट 21-15 से जीतते हुए सेट और मैच अपने नाम कर लिया।
इससे पहले पुरुष सिंगल्स क्वॉर्टर फाइनल में जापान के केंटो मोमोटा ने श्रीकांत को सिर्फ 28 मिनट में हरा दिया था। मोमोटा ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए श्रीकांत को क्वॉर्टर फाइनल में 21-9, 21-11 से मात दी थी।