वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना नेहवाल का दिखा दबदबा, तुर्की की खिलाड़ी को हराकर तीसरे दौर में

By विनीत कुमार | Updated: July 31, 2018 13:08 IST2018-07-31T12:56:21+5:302018-07-31T13:08:16+5:30

इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीत चुकीं साइना ने डेमिरबैग के खिलाफ पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा।

bwf world championship saina nehwal into third round after beating aliye demirbag | वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप: साइना नेहवाल का दिखा दबदबा, तुर्की की खिलाड़ी को हराकर तीसरे दौर में

साइना नेहलाव तीसरे दौर में

नानजिंग (चीन), 31 जुलाई: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल चीन में जारी वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप के महिला एकल के तीसरे दौर में पहुंच गई हैं। साइना ने मंगलवार को दूसरे दौरे के मुकाबले में तुर्की के एली डेमिरबैग को हराया। वर्ल्ड रैकिंग में 10वें नंबर की खिलाड़ी साइना ने 34 मिनट चले मुकाबले में 72वीं रैंकिंग वाली डेमिरबैग को 21-17, 21-8 से हराया। साइना को पहले दौर में बाई मिला था।

इसी साल कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और लंदन ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं साइना ने डेमिरबैग के खिलाफ पूरे मैच में दबदबा बनाये रखा। साइना ने पहला गेम 18 मिनट में जीता। इस गेम में पहली बढ़त डेमिरबैग ने बनाई लेकिन जल्द ही साइना ने वापसी की और पहले 5-3 और फिर 9-7 की बढ़त बना ली। डेमिरबैग ने हालांकि लगातार संघर्ष दिखाया और पहले गेम के ब्रेक तक वह 10-11 से पीछे थीं।

ब्रेक के बाद हालांकि साइना पूरी तरह से हावी नजर आईं और उन्होंने 14-10 की बढ़त कायम कर ली और फिर कुछ संघर्ष के साथ पहला गेम 21-17 से जीता। दूसरे गेम में डेमिरबैग पूरी तरह लय से बाहर नजर आईं और 8-21 से इसे गंवा बैठीं। 

इससे पहले चैम्पियनशिप के दूसरे दिन मंगलवार को ही भारत के स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने 37 मिनट तक चले मुकाबले में आयरलैंड के एनहाट एनगुएन को 21-15, 21-16 से मात देकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

हालांकि, पुरुष युगल वर्ग में भारतीय खिलाड़ी तरुण कोना और सौरभ शर्मा को हार का सामना करना पड़ा। 51 मिनट तक चले मुकाबले में तरुण और सौरभ को हांगकांग से चिन चुंग और चुन मैन तांग से 20-22, 21-18, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। पहले दिन एसएस प्रणॉय पुरुष एकल वर्ग के दूसरे दौर में पहुंचने में कामयाब रहे थे। समीर वर्मा भी दूसरे दौर में पहुंच गए।

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट

Web Title: bwf world championship saina nehwal into third round after beating aliye demirbag

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे