बैडमिंटन महासंघ ने नई स्कोरिंग प्रणाली को नहीं दी स्वीकृति, कई खिलाड़ी थे इससे नाराज

By भाषा | Updated: May 19, 2018 22:58 IST2018-05-19T22:58:38+5:302018-05-19T22:58:38+5:30

बैडमिंटन की वैश्विक संचालन संस्था ने नई स्कोरिंग प्रणाली को लागू करने की योजना को स्वीकृति नहीं दी।

Badminton World Federation swats down plan to adopt new scoring system | बैडमिंटन महासंघ ने नई स्कोरिंग प्रणाली को नहीं दी स्वीकृति, कई खिलाड़ी थे इससे नाराज

बैडमिंटन महासंघ ने नई स्कोरिंग प्रणाली को नहीं दी स्वीकृति, कई खिलाड़ी थे इससे नाराज

बैंकाक, 19 मई। बैडमिंटन की वैश्विक संचालन संस्था ने नई स्कोरिंग प्रणाली को लागू करने की योजना को स्वीकृति नहीं दी। माना जा रहा था कि इससे खेल में तेजी आएगी, लेकिन खिलाड़ियों और महासंघों ने इस प्रस्तावित बदलाव पर नाराजगी जाहिर की थी।

विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) गेम को छोटा करने के लिए नियमों के बदलाव पर विचार कर रहा था। इस बदलाव के समर्थकों का दावा था कि इससे खेल के प्रति अधिक प्रशंसक आकर्षित होंगे जिसकी एशिया में पहले ही बड़ी लोकप्रियता है।

नए प्रस्ताव के अनुसार खिलाड़ियों को मौजूदा बेस्ट ऑफ थ्री के 21 अंक के गेम की जगह 11 अंक के बेस्ट ऑफ फाइव गेम में खेलना था, लेकिन बीडब्ल्यूएफ के आधिकारिक फेसबुक पेज के अनुसार इसे पारित नहीं किया जा सका।

महासंघ ने लिखा, 'बैडिमंटन 21 अंक के तीन गेम की स्कोरिंग प्रणाली में ही खेला जाता रहेगा।'

महासंघ के अनुसार प्रस्ताव के पक्ष में 129 जबकि विपक्ष में 123 वोट पड़े। प्रस्ताव को पारित करने के लिए हालांकि दो-तिहाई बहुमत की जरूरत थी।

Web Title: Badminton World Federation swats down plan to adopt new scoring system

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे