बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप: साइना नेहवाल का शानदार सफर जारी, थाईलैंड की खिलाड़ी को हरा क्वॉर्टर फाइनल में
By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 2, 2018 16:10 IST2018-08-02T16:10:28+5:302018-08-02T16:10:28+5:30
Saina Nehwal: साइना नेहवाल ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में थाईलैंड की रैतचानोक इंतानोन को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह

साइना नेहवाल बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में
नानजिंग, 02 अगस्त: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने थाईलैंड की रैतचानोक इंतानोन को सीधे सेटों में 21-16, 21-19 से हराते हुए बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। चीन के नानजिंग में खेले जा रहे बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप साइना ने गुरुवार को खेले गए प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच में इंतानोन को सीधे सेटों में हराते हुए स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ प्री-क्वॉर्टर भिड़ंत पक्की की।
इस पूरे मैच में साइना ने अपना दबदबा कायम रखा। पहले सेट में ब्रेक के समय साइना 11-8 से बढ़त बनाए हुए थे। इसके बाद थाई खिलाड़ी द्वारा किए गईं बेजा गलतियों का फायदा उठाते हुए साइना ने चार अंक और जुटाए और आसानी से ये सेट 21-16 से अपने नाम कर लिया।
दूसरे सेट में थाई खिलाड़ी इंतानोन ने साइना को कड़ी टक्कर दी और एक-एक अंक के लिए रोचक मुकाबला देखने को मिला। लेकिन अंत में साइना ने अपने अनुभव का कमाल दिखाते हुए इंतानोन के खिलाफ ये सेट 21-19 के करीबी अंतर से जीतते हुए मैच 21-16, 21-19 से अपने नाम कर लिया।
महिला खिलाड़ियों में पीवी सिंधु पहले ही प्री-क्वॉर्टर में पहुंच चुकी हैं। वहीं पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने भी बुधवार को अपना मैच जीतते हुए प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है।
खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।