बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप: साइना नेहवाल का शानदार सफर जारी, थाईलैंड की खिलाड़ी को हरा क्वॉर्टर फाइनल में

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 2, 2018 16:10 IST2018-08-02T16:10:28+5:302018-08-02T16:10:28+5:30

Saina Nehwal: साइना नेहवाल ने बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में थाईलैंड की रैतचानोक इंतानोन को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह

Badminton World Championships: Saina Nehwal Beat Ratchanok Intanon to Enter the quarter finals | बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप: साइना नेहवाल का शानदार सफर जारी, थाईलैंड की खिलाड़ी को हरा क्वॉर्टर फाइनल में

साइना नेहवाल बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में

नानजिंग, 02 अगस्त: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने थाईलैंड की रैतचानोक इंतानोन को सीधे सेटों में 21-16, 21-19 से हराते हुए बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। चीन के नानजिंग में खेले जा रहे बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप साइना ने गुरुवार को खेले गए प्री-क्वॉर्टर फाइनल मैच में इंतानोन को सीधे सेटों में हराते हुए स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ प्री-क्वॉर्टर भिड़ंत पक्की की। 

इस पूरे मैच में साइना ने अपना दबदबा कायम रखा। पहले सेट में ब्रेक के समय साइना 11-8 से बढ़त बनाए हुए थे। इसके बाद थाई खिलाड़ी द्वारा किए गईं बेजा गलतियों का फायदा उठाते हुए साइना ने चार अंक और जुटाए और आसानी से ये सेट 21-16 से अपने नाम कर लिया। 

दूसरे सेट में थाई खिलाड़ी इंतानोन ने साइना को कड़ी टक्कर दी और एक-एक अंक के लिए रोचक मुकाबला देखने को मिला। लेकिन अंत में साइना ने अपने अनुभव का कमाल दिखाते हुए इंतानोन के खिलाफ ये सेट 21-19 के करीबी अंतर से जीतते हुए मैच 21-16, 21-19 से अपने नाम कर लिया।

महिला खिलाड़ियों में पीवी सिंधु पहले ही प्री-क्वॉर्टर में पहुंच चुकी हैं। वहीं पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत ने भी बुधवार को अपना मैच जीतते हुए प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। 

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: Badminton World Championships: Saina Nehwal Beat Ratchanok Intanon to Enter the quarter finals

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे