ऑस्ट्रेलियन ओपन: प्रणीत और समीर वर्मा दूसरे दौर में, अजय-राहुल बाहर

By विनीत कुमार | Updated: May 9, 2018 18:25 IST2018-05-09T18:25:27+5:302018-05-09T18:25:27+5:30

अजय को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जापान के रिची ताकेशहीटा और राहुल को इंडोनेशिया के पणजी अहमद मौलाना ने मात दी। 

australian open praneeth and sameer in second round Ajay Jayram loses | ऑस्ट्रेलियन ओपन: प्रणीत और समीर वर्मा दूसरे दौर में, अजय-राहुल बाहर

B Sai Praneeth

नई दिल्ली, 9 मई: भारत के बी. साई प्रणीत और समीर वर्मा बुधवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के पुरुष एकल के दूसरे दौर में पहुंच गए। वहीं अजय जयराम और राहुल यादव को हारकर बाहर होना पड़ा। प्रणीत ने इरजायल के मिशा जिबरमैन को सीधे गेम में 21-17, 21-14 से हराया। वहीं, समीर को कड़े मुकाबले में न्यूजीलैंड के अभिनव मानोटा 13-21, 21-17, 21-17 से मात दी।

दूसरी ओर, समीर के भाई सौरव वर्मा को जापान के टाकुमा युएडा से 19-21 21-17 21-12 से हार मिली। वहीं, अजय को पुरुष एकल वर्ग के पहले दौर में जापान के रिची ताकेशहीटा और राहुल को इंडोनेशिया के पणजी अहमद मौलाना ने मात दी। 

रिची ने अजय को एक घंटे और 12 मिनट तक चले मैच में 20-22, 22-20, 21-17 से हराया जबकि राहुल को अहमद ने 36 मिनटों के भीतर 11-21, 17-21 से हराकर बाहर का रास्ता दिखाया।  भारत के एक अन्य बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी पहले दौर में बाहर हो गए। उन्हें हांगकांग के ली चेयुक यू ने एक घंटे और एक मिनट में 20-22, 21-13. 19-21 से हराकर बाहर किया। 

बहरहाल, प्रणीत अब इंडोनेशिया के पंजी अहमद मौलाना से भिड़ेंगे। वहीं, समीर टाकुमा के खिलाफ खेलेंगे जिन्होंने पहले दौर में उनके भाई को हराया। इसके अलावा, महिला एकल वर्ग में भारत की कृष्ण प्रिया कुदारावल्ली को हार मिली। उन्हें इंडोनेशिया की युलिया योसेफिन सुसांतो ने 44 मिनट तक चले मुकाबले में सीधे गेमों में 21-18, 22-20 से हराया।

मेंस डब्ल्स में रोहन कपूर-शिवम शर्मा को भी हार का सामना करना पड़ा। उन्हें मलेशिया के तांग जी चेन और गोह सून हुआत की जोड़ी ने 46 मिनट में 21-15, 15-21, 21-7 से मात दी।

Web Title: australian open praneeth and sameer in second round Ajay Jayram loses

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे