Asian Games: सिंधु के बाद साइना नेहवाल भी महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में, दर्ज की आसान जीत

By सुमित राय | Updated: August 23, 2018 14:15 IST2018-08-23T14:08:29+5:302018-08-23T14:15:00+5:30

इंडोनेशिया में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में पीवी सिंधु के बाद साइना नेहवाल ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

Asian Games: Saina Nehwal beats Soraya Aghaeihajiagha to enter women's singles pre-quarterfinals | Asian Games: सिंधु के बाद साइना नेहवाल भी महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में, दर्ज की आसान जीत

Asian Games: सिंधु के बाद साइना नेहवाल भी महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में, दर्ज की आसान जीत

जकार्ता, 23 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स में बैडमिंटन की महिला एकल स्पर्धा में पीवी सिंधु के बाद भारत की साइना नेहवाल ने भी प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। साइना नेहवाल ने राउंड ऑफ 32 मुकाबले में ईरान की सोराया अघाईहजियाघा को सीधे सेटों में 21-7, 21-9 से मात दी।

इससे पहले भारत की पीवी सिंधु ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में मुकाबले में वियतनाम की थी रांग वु को हराया था। सिंधु ने 58 मिनट तक चले मुकाबले में कड़ी मेहनत करनी पड़ी और उन्होंने वियतनाम की थी रांग वु को 21-10, 12-21, 23-21 से मात दी।

सिंधु ने पहले गेम में शानदार खेल दिखाते हुए वियतनाम की खिलाड़ी को आसानी से 21-10 से मात दिया। इसके बाद रांग वु ने शानदार वापसी की और दूसरे सेट में स्कोर 6-6 से बराबर किया। इसके बाद रांग ने सिंधु पर दबाव बनाते हुए दूसरे गेम में 21-12 से जीत हासिल की।

तीसरे गेम में सिंधु ने जीत दर्ज की, लेकिन इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी। सिंधु ने रांग पर दबाव बनाने की और 18-15 की बढ़त बनाई, लेकिन रांग ने शानदार खेल दिखाते हुए स्कोर 18-18 से बराबरी कर ली। दोनों खिलाड़ियों के बीच बराबरी का यह खेल बेहद रोमांचक हो चला था और दोनों का स्कोर 21-21 से बराबर था। सिंधु ने तेजी दिखाकर अटैक करते हुए दो अंक लेकर तीसरा गेम 23-21 से अपने नाम कर अंतिम-16 में प्रवेश किया। 

Web Title: Asian Games: Saina Nehwal beats Soraya Aghaeihajiagha to enter women's singles pre-quarterfinals

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे