एशियन गेम्स: साइना, सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में, डबल्स में सात्विक-चिराग और पोनप्पा-रेड्डी ने किया निराश

By विनीत कुमार | Updated: August 25, 2018 14:27 IST2018-08-25T14:22:11+5:302018-08-25T14:27:24+5:30

एशियन गेम्स के 7वें दिन साइना ने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में इंडोनेशिया की फितरियानी को 21-6, 21-14 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।

asian games 2018 saina nehwal and pv sindhu enters quarter finals of womens singles | एशियन गेम्स: साइना, सिंधु क्वॉर्टर फाइनल में, डबल्स में सात्विक-चिराग और पोनप्पा-रेड्डी ने किया निराश

पीवी सिंधु और साइना नेहवाल

जकार्ता, 25 अगस्त: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी और रियो ओलंपिक की सिल्वर गर्ल पीवी सिंधु इंडोनेशिया में जारी 18वें एशियन गेम्स के विमेंस सिंगल्स के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। साथ ही साइना नेहवाल भी अंतिम-8 में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं। हालांकि, बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में सात्विक रानकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को राउंड ऑफ 16 में कोरियाई जोड़ी सोलग्यू चोई/मिनयुक कांग से हारकर बाहर होना पड़ा है।

एशियन गेम्स के 7वें दिन साइना ने राउंड ऑफ 16 के मुकाबले में डोनेशिया की फितरियानी को 21-6, 21-14 से हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। साइना ने ये मैच आसानी से 31 मिनट में जीता। इसके बाद महिला एकल के एक अन्य मैच में सिंधु ने इंडोनेशिया की ही ग्रेगोरिया मार्सिका तुंनजुंग को 34 मिनट चले मुकाबले में 21-12, 21-15 से हराया।

दूसरी ओर बैडमिंटन के पुरुष डबल्स में भारतीय जोड़ी को कोरिया के सोलग्यू चोई/मिनयुक कांग से 17-21, 21-19, 17-21 से हारी। विमेंस डबल्स में भी भारत को निराशा मिली है। अश्विनी पोनप्पा और एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी को क्वॉर्टर फाइनल में चीन की चेन क्विंगचेन और जिया यिफान से हार का सामना करना पड़ा। चीनी जोड़ी ने पोनप्पा और रेड्डी की जोड़ी को 21-11, 24-22 से हराया।

मेंस डबल्स में भी भारत के लिए बुरी खबर आई। मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी को राउंड ऑफ 16 में चीन के ली जुनहुइ और लीउ युचेन से हार का सामना करना पड़ा। मनु और रेड्डी की जोड़ी को चीनी खिलाड़ियों ने 21-13, 17-21, 25-23 से हराया। इससे पहले शुक्रवार को मेंस सिंगल्स में भारत को निराशा हाथ लगी थी जब मेडल के बड़े दावेदार किदांबी श्रीकांत और एच एस प्रणॉय को पुरुष एकल के अपने मुकाबलों में हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। 

Web Title: asian games 2018 saina nehwal and pv sindhu enters quarter finals of womens singles

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे