एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप: सिंधु के बाद साइना नेहवाल भी क्वार्टर फाइनल में, जापान की अकाने यामागुची से होगा मुकाबला

By भाषा | Updated: April 25, 2019 17:22 IST2019-04-25T17:22:25+5:302019-04-25T17:22:25+5:30

Asian Badminton: Saina Nehwal and PV Sindhu seal quarterfinal spo | एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप: सिंधु के बाद साइना नेहवाल भी क्वार्टर फाइनल में, जापान की अकाने यामागुची से होगा मुकाबला

एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप: सिंधु के बाद साइना नेहवाल भी क्वार्टर फाइनल में, जापान की अकाने यामागुची से होगा मुकाबला

वुहान,25अप्रैल। भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु के बाद साइना नेहवाल ने एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। लंदन ओलंपिक कांस्य विजेता साइना ने 38 मिनट तक चले मुकाबले में कोरिया की किम गा युन को हराया। अब वह तीसरी वरीयता प्राप्त जापान की अकाने यामागुची से खेलेगी।

वहीं चौथी वरीयता प्राप्त सिंधु ने 33 मिनट में इंडोनेशिया की चोइरून्निसा को 21-15, 21-19 से हराया। अब उसका सामना चीन की गैर वरीय केइ यानयान से होगा। पुरुष एकल में समीर वर्मा ने हांगकांग के एंग का लोंग एंगस को 21-12, 21-19 से मात दी। अब वह दूसरी वरीयता प्राप्त चीन के शि युकी से खेलेंगे।

मिश्रित युगल में भारत के उत्कर्ष अरोड़ा और करिश्मा वाडकर दूसरे दौर में इंडोनेशिया के हफीज फैजल और ग्लोरिया एमैन्युअल से 10-21, 15-21 से हार गए। वेंकट गौरव प्रसाद और जूही देवांगन को दूसरे दौर में चीन की यिलयु वांग और डोंगपिंग हुआंग ने 21-10, 21-9 से हराया।

Web Title: Asian Badminton: Saina Nehwal and PV Sindhu seal quarterfinal spo

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे