बेइवेन झेंग को सीधे गेम में दी मात, इंग्लैंड ओपन के दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु

By भाषा | Updated: March 11, 2020 19:00 IST2020-03-11T19:00:25+5:302020-03-11T19:00:25+5:30

दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला और एक समय स्कोर 16-16 से बराबर था, लेकिन सिंधु ने लगातार पांच अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया।

All England Championships: PV Sindhu storms into second round | बेइवेन झेंग को सीधे गेम में दी मात, इंग्लैंड ओपन के दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु

बेइवेन झेंग को सीधे गेम में दी मात, इंग्लैंड ओपन के दूसरे दौर में पहुंची पीवी सिंधु

भारतीय स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने बुधवार को अमेरिका की बेइवेन झेंग को सीधे गेम में हराकर ऑल इंग्लैंड ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई। छठी वरीय और दुनिया की छठे नंबर की खिलाड़ी सिंधु ने दुनिया की 14वें नंबर की अमेरिकी खिलाड़ी को 42 मिनट चले मुकाबले में 21-14 21-17 से हराया।

दूसरे गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिला और एक समय स्कोर 16-16 से बराबर था, लेकिन सिंधु ने लगातार पांच अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह 10वां मुकाबला था और इस जीत के साथ सिंधू ने अपनी जीत-हार का रिकॉर्ड 6-4 कर दिया।

दोनों खिलाड़ियों के बीच पिछली भिड़ंत कोरिया ओपन के दौरान हुई थी और तब अमेरिकी खिलाड़ी ने तीन गेम में जीत दर्ज की थी। सिंधू अब क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए कोरिया की सुंग जी ह्युन से भिड़ेगी। प्रणव जैरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी को सी वेई झेंग और या कियोंग हुआंग की चीन की शीर्ष वरीय जोड़ी के खिलाफ तीन गेम में 13-21, 21-11, 17-21 से हार झेलनी पड़ी।

Web Title: All England Championships: PV Sindhu storms into second round

बैडमिंटन से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे