दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई Yamaha Cygnus Ray-ZR

By सुवासित दत्त | Published: March 16, 2018 04:36 PM2018-03-16T16:36:49+5:302018-03-16T16:36:49+5:30

Yamaha Cygnus Ray-ZR में किसी भी तरह का कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है। इसके फीचर्स में भी कोई बदलाव नहीं किए गए हैं।

Yamaha Cygnus Ray-ZR Gets Two New Colour Schemes | दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई Yamaha Cygnus Ray-ZR

दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च हुई Yamaha Cygnus Ray-ZR

HighlightsYamaha Cygnus Ray-ZR में 113 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा हैYamaha Cygnus Ray-ZR में कोई कॉस्मेटिक बदलाव नहीं किया गया है

Yamaha मोटर इंडिया ने Cygnus Ray-ZR स्कूटर को दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च कर दिया है। ये दो नए कलर ऑप्शन - अरमांडा ब्लू और रूस्टर रेड हैं। ये दो नए कलर ऑप्शन सिर्फ डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ उपलब्ध होंगे। 2018 Yamaha Cygnus Ray-ZR तीन वेरिएंट्स ड्रम ब्रेक, डिस्क ब्रेक और डार्क नाइट शामिल है। इस स्कूटर की कीमत क्रमश: 53,451 रुपये, 55,898 रुपये और 56,898 रुपये रखी गई है।

Yamaha Cygnus Ray-ZR पहले से तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध थी जिसे मैवरिक ब्लू, मैट ग्रीन और डार्कनाइट ब्लैक नाम दिया गया है। हालांकि, इस 113 सीसी स्कूटर में किसी तरह का कोई कॉस्मेटिक बदलाव या फीचर्स में बदलाव नहीं किया गया है। स्कूटर के इंजन स्पेसिफिकेशन में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Yamaha Cygnus Ray-ZR में 113 सीसी, सिंगल सिलिंडर, एयर-कूल्ड इंजन लगा है जिसे 'Blue Core' टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। इस इंजन के साथ ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है। ये इंजन 7 बीएचपी का पावर और 8.1Nm का टॉर्क देता है।

इस स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और रियर स्विंग लगाया गया है। इसमें हाइड्रॉलिक सिंगल डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक लगाया गया है। Yamaha Cygnus Ray-ZR में 90/100-10 53 ट्यूबलेस टायर लगाया गया है।

Web Title: Yamaha Cygnus Ray-ZR Gets Two New Colour Schemes

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे