लाइव न्यूज़ :

कोरोना वायरस में इन कार कंपनियों ने बदल दी अपनी पहचान, दिखाई गजब की कलाकारी

By रजनीश | Published: April 10, 2020 7:22 PM

कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन चल रहा है। इसको फैलने से रोकने के लिए कई तरह के कदम उठाए जा रहे हैं। अभी तक इसकी कोई दवा नहीं मिल सकी है।

Open in App
ठळक मुद्देमर्सिडीज बेंज ने अपने लोगो में घेरे के भीतर वाली तीनों लाइनों को अलग कर दिया है।लग्जरी कार बनाने के लिए मशहूर जर्मन कार कंपनी ऑडी ने भी अपने लोगो के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया है।

कोरोना वायरस महामारी को रोकने के लिए दुनियाभर के कार निर्माताओं ने जागरुकता अभियान चलाया है। इनमें से ज्यादातर कंपनियों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया। इन्होंने लोगों को जागरुक करते हुए कहा कि यह समय घर पर सुरक्षित रहने का है। बता दें कि कोरोनावायरस की इस लड़ाई में कई कंपनियां मास्क और वेंटिलेटर बनाकर भी सरकार की मदद कर रही हैं। वहीं जर्मन कार कंपनियों ने कुछ अलग करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का नियम समझाया है। आईए जानते हैं...    

कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में तेजी से फैला हुआ है। इसको फैलने से रोकने और इससे बचाव के लिए घर पर रहने, मुंह ढंक कर रखने, हाथ धुलने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा जा रहा है। इस बीच कार निर्माता कंपनियां भी लोगों को जागरूक करने में पीछे नहीं हैं। इन कंपनियों ने लोगों को जागरूक करने के लिए बहुत ही शानदार तरीका खोजा है।

दरअसल कार कंपनियों ने सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए लोगों को जागरूक करने के लिए अपने लोगो (Logo) के डिजाइन में बदलाव किए हैं। इनमें फॉक्सवैगन, ऑडी, मर्सिडीज बेंज और ह्युंडई शामिल हैं। यदि आपने पहले इनके लोगो पर गौर किया है तो इनके ये नए लोगो आपको जरूर समझ आ जाएंगे कि ये कंपनियां क्या कहना चाहती हैं। 

मर्सिडीज बेंज ने अपने लोगो में घेरे के भीतर वाली तीनों लाइनों को अलग कर दिया है। जबकि इसका जो असली लोगो है उसमें ये तीनों लाइन गोले से टच रहती हैं। मर्सिडीज ने इस लोगो को बनाने के लिए अपने सहयोगी मार्कोल होब्राथ को धन्यवाद दिया है।  

फॉक्सवैगन कंपनी ने अपने लोगो में बदला करते हुए घेरे में लिखे गए 'V' और 'W' दोनों अक्षरों को अलग कर दिया है। कंपनी ने पोस्ट करते हुए लिखा है कि हम #Volkswagen हैं। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए धन्यवाद। जर्मन भाषा में फॉक्स का अर्थ समुदाय होता है और वैगन का मतलब कार से है। फॉक्सवैगन इस पहचान (लोगो) का उपयोग 1937 से कर रही है। 

लग्जरी कार बनाने के लिए मशहूर जर्मन कार कंपनी ऑडी ने भी अपने लोगो के जरिए सोशल डिस्टेंसिंग का मैसेज दिया है। ऑडी के लोगों की पहचान हैं उसके चार छल्ले हैं और आमतौर पर चारों एक दूसरे से जुड़े हुए हैं। कोरोना के दौर में लोगों को जागरूक करने के लिए ऑडी ने इन चारों छल्लों को अलग-अलग करके ये बताने का प्रयास किया लोग भी आपस में उचित दूरी बनाकर रखें।

कार निर्माता कंपनी ह्युंडई के लोगों में दो लोग एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए नजर आते हैं। कोरोना के दौर में कंपनी ने लोगो को इस तरह से डिजाइन किया कि दोनों एक दूसरे से हाथ हटाते हुए नजर आ रहे हैं। इसमें ह्युंडई ने यह सुनिश्चित कर दिया है कि कोरोनावायरस के दौरान हाथ मिलाना खतरनाक है।  कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोगों को कहीं बाहर से आने-जाने और किसी सतह को छूने के बाद हाथ धुलने की सलाह दी जाती है। इसके अलावा लोगों को कहीं बाहर निकलते समय मुंह ढंक कर रखने की सलाह दी जाती है। इसके साथ किसी दूसरे व्यक्ति से कम से कम 6 फुट या 1 मीटर की दूरी बनाकर रखना अनिवार्य है। 

टॅग्स :मर्सिडीज बेंजहुंडईवॉक्सवॉगनऑडी
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारनई कारों को लेकर जल्द होगा इंतजार खत्म, अंतरिम बजट 2024 के बाद फरवरी में ये होगी लॉन्च

कारोबारहुंडई ने लॉन्च किया क्रेटा का नया वर्जन 'फेसलिफ्ट', कंपनी ने शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये रखी

कारोबारहुंडई इंडिया साल 2023 में रचा इतिहास, घरेलू बाजार में छह लाख बिक्री के आंकड़े को किया पार

बॉलीवुड चुस्कीDeepika Padukone: बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण बनीं हुंडई की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर

कारोबारHyundai Motor India Limited: एक जनवरी 2024 से लगेगा झटका, वाहन निर्माता हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने दाम बढ़ाने की घोषणा की, जानें वजह

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें