Volkswagen T-Cross का भारत में लॉन्च होना तय, Hyundai Creta से होगा मुकाबला

By सुवासित दत्त | Updated: July 17, 2018 10:23 IST2018-07-17T10:23:46+5:302018-07-17T10:23:46+5:30

Volkswagen T-Cross की भारत में कीमत 12 से 16 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Volkswagen T-Cross India Launch Confirmed | Volkswagen T-Cross का भारत में लॉन्च होना तय, Hyundai Creta से होगा मुकाबला

Volkswagen T-Cross का भारत में लॉन्च होना तय, Hyundai Creta से होगा मुकाबला

जर्मनी की मशहूर कार कंपनी Volkswagen जल्द ही T-Cross कॉम्पैक्ट एसयूवी को भारतीय बाज़ार में लॉन्च करेगी। Volkswagen T-Cross का लंबे समय से भारत में इंतज़ार किया जा रहा है। Volkswagen T-Cross को साल 2020 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

Volkswagen Ameo TDI DSG: पावर, फ्यूल एफिशिएंसी और परफॉर्मेंस का बेजोड़ तालमेल

Volkswagen T-Cross को MQB AO प्लेटफॉर्म पर तैयार है। ये वही प्लेटफॉर्म है जिसपर न्यू-जेनेरेशन फॉक्सवैगन पोलो को भी तैयार किया जाएगा। हालांकि, Volkswagen T-Cross के भारतीय मॉडल को MQB AO IN प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा। इस प्लेटफॉर्म को Skoda ने तैयार किया है। इस प्लेटफॉर्म पर तैयार होने वाली Volkswagen T-Cross पहला मॉडल होगा। Skoda भी इसी प्लेटफॉर्म पर एक कॉम्पैक्ट एसयूवी तैयार करेगी जिसे भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया जाएगा।

Volkswagen Polo, Vento और Ameo का स्पोर्ट एडिशन लॉन्च, जानें खासियत

Volkswagen T-Cross का यूरोपियन वर्जन दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ आएगी जिसमें एक 1.0-लीटर TSI पेट्रोल और एक 1.5-लीटर TSI इंजन शामिल है। Volkswagen T-Cross के भारतीय मॉडल में भी 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन लगाया जा सकता है। फिलहाल, इस एसयूवी के डीज़ल इंजन स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

देखिए Volkswagen की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी Tharu की पहली झलक, जानें इसकी खासियत

Volkswagen T-Cross का भारतीय बाज़ार में सीधा मुकाबला Hyundai Creta से होगा। भारतीय बाज़ार के लिए Volkswagen आने वाले समय में कई नए प्रोडक्ट्स लाने वाली है। Volkswagen T-Cross की भारत में कीमत 12 से 16 लाख रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

Web Title: Volkswagen T-Cross India Launch Confirmed

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे