सभी कार निर्माता कंपनियां काफी तेजी से अपने सभी सेगमेंट की कारों को BS6 में अपग्रेड करने में लगी हैं। BS6 से पहले तक सभी वाहन BS4 एमिशन पर बनाए जाते थे। 1 अप्रैल से BS6 नॉर्म्स लागू हो रहे हैं जिसके बाद कोई भी BS4 वाहन नहीं बेचे जा सकेंगे। ऐसे में कंपनियां अपने बचे हुए BS4 स्टॉक को क्लियर करने के लिए छूट दे रही हैं। ह्युंडई, टाटा, होंडा, महिंद्रा, रेनॉ जैसी कई कंपनियां कारों के BS4 मॉडल्स पर डिस्काउंट दे रही हैं। हम आपको बताने जा रहे हैं BS4 इंजन वाली SUV कारों के बारे में जिन्हें भारी डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकता है-
HONDA CR-V होंडा की इस एसयूवी का फिफ्थ जनरेशन मॉडल बाजार में मौजूदा है। इस कार के BS4 वर्जन पर 5 लाख तक की भारी छूट दी जा रही है। यह कार पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है।
Mahindra Alturas G4महिंद्रा की प्रीमियम एसयूवी अल्टूरस जी4 कार पर 2.9 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस डिस्काउंट में कैश डिस्काउंट के साथ एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी शामिल है।
Renault Dusterकंपनी जल्द ही अपना BS4 डीजल इंजन बंद करने वाली है। फिलहाल इस कार के BS4 डीजल इंजन वाले मॉडल को 2 लाख रुपये तक की छूट के साथ खरीदा जा सकता है।
Jeep Compassजीप की काफी लोकप्रिय एसयूवी कम्पास पर इस समय 2 लाख रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में इस SUV का BS6 वर्जन लॉन्च किया था। यह कार मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में उपलब्ध है।
Hyundai Cretaह्युंडई की सबसे लोकप्रिय एसयूवी कारों में से एक क्रेटा पर 1.5 लाख तक डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। कंपनी ने हाल ही में ऑटो एक्सपो में इस कार का अपडेटेड मॉडल पेश किया था।
टाटा हेक्सा-Hexaटाटा की इस एसयूवी हेक्सा पर 2 लाख रुपये तक की छूट का लाभ ले सकते हैं। इस कार पर 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी मिल रहा है।
टाटा नेक्सॉन-Nexonटाटा की नेक्सॉन काफी फेमस कॉम्पैक्ट एसयूवी है। टाटा ने इस कार के पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन को BS6 में अपग्रेड कर दिया है। कंपनी इस कार के BS4 मॉडल पर 55,000 रुपये की छूट दे रही है।
टाटा हैरियर-Harrierमिड साइज वाली इस एसयूवी के BS4 वर्जन पर कंपनी अधिकतम 1.3 लाख रुपये तक का ऑफर दे रही है। सफारी स्टॉर्म पर भी छूट दी जा रही है लेकिन इसका स्टॉक पहले से ही बहुत कम बचा हुआ है। क्योंकि कंपनी इस कार का प्रॉडक्शन बंद करने की तैयारी में है।