19 जुलाई को भारत में लॉन्च हो सकता है Honda Jazz का अपडेटेड मॉडल
By सुवासित दत्त | Updated: July 10, 2018 15:20 IST2018-07-10T15:20:28+5:302018-07-10T15:20:28+5:30
Honda Jazz का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno और Hyundai i20 से है।

19 जुलाई को भारत में लॉन्च हो सकता है Honda Jazz का अपडेटेड मॉडल
पिछले दिनों खबर आई थी कि Honda जल्द ही अपनी मशहूर हैचबैक Jazz को अपडेटेड मॉडल को लॉन्च करने वाली है। अब खबर है कि Honda Jazz के अपडेटेड मॉडल को 19 जुलाई 2018 को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इस कार की बुकिंग 15 जुलाई से शुरू कर दी जाएगी।
अगस्त 2018 में होगा नई Honda Brio का ग्लोबल डेब्यू, जानें क्या होगा नया
हालांकि, अभी तक इस कार के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन, बताया जा रहा है कि Honda Jazz के अपडेटेड मॉडल में कई छोटे-मोटे बदलाव किए जाएंगे। कार को फ्रेश लुक दिया जाएगा। इसके अलावा एबीएस, ईबीडी और रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया जाएगा।
अगस्त 2018 से महंगी हो जाएंगी Honda की कारें, जानें नई कीमत
खबर ये भी है कि कंपनी इस कार में ऑल-ब्लैक इंटीरियर दे सकती है। साथ ही इंफोटेनमेंट सिस्टम को भी अपडेट किया जाएगा। Honda Jazz में नया Digipad 2.0 लगाया जा सकता है जो एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो से लैस होगा। हालांकि, कार में सनरूफ नहीं लगा होगा।
इंजन स्पेसिफिकेशन में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। Honda Jazz 1.5-लीटर डीज़ल और 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है। Honda Jazz का सीधा मुकाबला Maruti Suzuki Baleno और Hyundai i20 से है।