बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड जल्द ही एक बाइक लॉन्च करने की तैयारी में है। कंपनी इस नई बाइक को रॉयल एनफील्ड मीटियर 350 फायरबॉल (Royal Enfield Meteor 350) नाम से लॉन्च कर सकती है। इस नई बाइक की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं।
लीक तस्वीरों से इस बाइक के फीचर्स और कीमत से जुड़ी कई जानकारी सामने आई हैं। इस बाइक का नाम भी लीक हुई तस्वीरों के जरिए ही सामने आया है।
कीमतरॉयल एनफील्ड मीटियर 350 फायरबॉल की लीक तस्वीरें ऑफिशल ऑनलाइन कॉन्फिगरेटर की स्क्रीनशॉट प्रतीत होती हैं। एक तस्वीर में तो बाइक की कीमत 1,68,550 रुपये दिख रही है। हालांकि बाइक की दिख रही इस कीमत में बाइक से जुड़ी एसेसरीज की कीमत भी जुड़ी हो सकती है।
इस नई बाइक में सर्क्युलर हेडलैम्प दिया गया है। हेडलैम्प के किनारे पर डेटाइम रनिंग लाइट रिंग दी गई है। इस तरह की लाइट पहले से भी लोग बाहर मार्केट से मॉडिफिकेशन के समय लगवाते रहे हैं जिसे कई मॉडिफाइड रॉयल एनफील्ड बाइक्स में देखा जा सकता है।
रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक मीटियर को थंडरबर्ड एक्स की तरह ही ब्राइट कलर ऑप्शन में पेश कर सकती है। इनमें येलो और रेड कलर शामिल हैं। लीक तस्वीर को देखने से पता चलता है कि बाइक के साथ ऑप्शनल एसेसरीज के रूप में फ्लाई स्क्रीन भी दी जा सकती है जिसकी कीमत 1,750 रुपये लिखी हुई दिख रही है।
इंजनयह बाइक मोटरसाइकल J-प्लैटफॉर्म पर बेस्ड होगी। इसमें रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 में दिया जाने वाला 346 cc की क्षमता वाला नया बीएस6 इंजन दिया जा सकता है। जैसा कि तस्वीर में देखा जा सकता है कि इस नई बाइक का इंजन ब्लैक कलर का हो सकता है। ब्रेकिंग सिस्टमबाइक के रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्वर दिए जा सकते हैं और फ्रंट में टेलेस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन दिए जाएंगे। बाइक ड्युअल डिस्क ब्रेक्स और ड्युअल चैनल एबीएस और एलएचएस चेन ड्राइव के साथ आएगी।
रॉयल एनफील्ड इस नई बाइक को लॉकडाउन खत्म होते ही लॉन्च किया जा सकता है। क्योंकि चर्चा यह भी है कि रॉयल एनफील्ड के लाइनअप में 350 सीसी से ऊपर इंजन क्षमता वाली बाइक्स बंद करने के बाद प्रॉडक्ट रेंज ज्यादा नहीं हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि रॉयल एनफील्ड इस नई बाइक को जल्द बाजार जल्द उतार सकता है।तस्वीर साभार: automobili.infiniti