ठळक मुद्देहमला करने के बाद उन्होंने चालक को जख्मी हालत में सड़क पर छोड़ दिया।पुलिस के अनुसार हमले की घटना रात सोमवार देर रात एक बजे की है।
केरल में मंगलवार को एक उबर टैक्सी ड्राइवर पर दो लोगों ने लोहे की छड़ से हमला किया और फिर उसकी कार ले कर भाग गए। पुलिस के अनुसार, दो व्यक्तियों ने पुथुक्कड़ के लिए एक उबर टैक्सी बुक की थी। टैक्सी के अम्बाल्लुर पहुंचने पर उसमें बैठे दो व्यक्तियों ने चालक के सिर पर लोहे की छड़ से हमला किया।हमला करने के बाद उन्होंने चालक को जख्मी हालत में सड़क पर छोड़ दिया और टैक्सी लेकर फरार हो गए। राजमार्ग पर गश्त लगाती पुलिस ने घायल ड्राइवर राजेश को देखा तो उसे अस्पताल पहुँचाया। पुलिस के अनुसार हमले की घटना रात सोमवार देर रात एक बजे की है। बाद में यह कार एर्नाकुलम जिले के कलाडी के समीप खड़ी मिली।