टोयोटा की वेलफायर, ऐसी कार जिसमें समा जाए पूरी इनोवा, ये MPV है लग्जरी से भरपूर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 24, 2019 11:09 IST2019-11-24T11:09:43+5:302019-11-24T11:09:43+5:30
टोयोटा वेलफायर एग्जिक्युटिव लाउंज पैकेज के साथ सिर्फ एक वेरियंट में आएगी। इस कार में भी मारुति की XL6 की तरह ही दूसरी लाइन में 2 अलग-अलग सीट होंगी लेकिन वेलफायर की सीट पावर-ऑपरेटेड होंगी।

प्रतीकात्मक फोटो
भारत में टोयोटा की मल्टी पर्पज व्हीकल वेलफायर (Vellfire) के लॉन्च होने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। हालांकि अब कंपनी की तरफ से इस बात की पुष्टि कर दी गई है कि टोयोटा वेलफायर भारतीय बाजार में साल 2020 की पहली तिमाही में लॉन्च की जाएगी।
यह कार इसी साल की शुरुआत में लॉन्च हुई मर्सिडीज बेंज वी क्लास को टक्कर देगी। यह कार भारत में पूरी तरह से CBU यूनिट - कंप्लीट बिल्ड-अप यानी पूरी तरह से बनी हुई रुप में लाई जाएगी।
टोयोटा वेलफायर एग्जिक्युटिव लाउंज पैकेज के साथ सिर्फ एक वेरियंट में आएगी। इस कार में भी मारुति की XL6 की तरह ही दूसरी लाइन में 2 अलग-अलग सीट होंगी लेकिन वेलफायर की सीट पावर-ऑपरेटेड होंगी।
इस एमपीवी के फीचर्स की बात करें तो इसमें पावर स्लाइडिंग डोर, टेलगेट, 2 सनरूफ, 3 जोन क्लाइमेट कंट्रोल, मूड लाइटिंग, एयरबैग्स, रियर सीट के लिये डिस्प्ले जैसे शानदार फीचर्स दिये गये हैं।
यह कार भारत में पेट्रोल-हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी। ऑल व्हील ड्राइव वेरियंट के साथ आने वाली इस कार में सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी कीमत की बात करें तो यह 85 से 90 लाख रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इस कार का साइज इनोवा से भी ज्यादा होने की उम्मीद है। कहा तो यह भी जाता है कि विदेश में बिक रही वेलफायर का साइज इतना है कि उसमें एक इनोवा पूरी समा जाए।
